उसका कहना है कि तीनों युवक शराब के नशे में होटल में आये और मटन-भात मांगा. खाने के बाद रुपया बाद में देने की बात कहने लगे. इसी बात को लेकर स्टाफ के साथ उलझ गये.
तीनों ने मिल कर एक स्टाफ की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आये संचालक को भी उन लोगों ने पीटा. तोड़ फोड़ भी की. बाद में तीनों वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस ने भगवान तिवारी व सुबोध तिवारी का प्राथमिक इलाज कराया. हालांकि इस दौरान ग्राहकों को भी मार पड़ी.