23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सड़कों को एनएच में बदलने की योजना

धनबाद: पथ निर्माण विभाग की पांच महत्वपूर्ण सड़कों को दुरुस्त करने के काम के लिए एनएच ने हाथ बढ़ाया है. एनएच विभाग ने इन सड़कों को दुरुस्त के साथ अपने विभाग में अधिग्रहण करके लिए सरकार को प्लानिंग रिपोर्ट भेजी है. फाइल पर औपचारिकता के तहत अंतिम मुहर लगनी बाकी है. इसमें एक सड़क पं. […]

धनबाद: पथ निर्माण विभाग की पांच महत्वपूर्ण सड़कों को दुरुस्त करने के काम के लिए एनएच ने हाथ बढ़ाया है. एनएच विभाग ने इन सड़कों को दुरुस्त के साथ अपने विभाग में अधिग्रहण करके लिए सरकार को प्लानिंग रिपोर्ट भेजी है. फाइल पर औपचारिकता के तहत अंतिम मुहर लगनी बाकी है. इसमें एक सड़क पं. बंगाल में है, इसे भी जोड़ा जायेगा.
जानें किन सड़कों के लिए भेजी गयी है रिपोर्ट
पुरुलिया से धनबाद : पुरुलिया (पं बंगाल) से होते हुए चंदनकियारी-झरिया से धनबाद को जोड़ती है. सड़क की लंबाई 47.40 किमी है. एनएच को मिलने के बाद सड़क की चौड़ाई तीस से चालीस फुट तक हो सकती है. फिलहाल इस सड़क पर अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है.
पेटरवार से डुमरी : पेटरवार से होते हुए गोमिया-नरकी-बुदगुद्दा-पेंक से डुमरी को जोड़ने वाली सड़क. लंबाई 66 किमी है. सड़क की जजर्र स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. एनएच होने से सहूलियत होगी.
निरसा से जामताड़ा: निरसा से बीरग्राम होते हुए जामताड़ा तक की सड़क पथ निर्माण विभाग की है. सड़क की लंबाई 24 किमी है. इसे भी एनएच ने अधिग्रहण के लिए सरकार को लिखा है.
गोविंदपुर से कोडरमा : गोविंदपुर से टुंडी होते हुए गिरिडीह-जमुआ-कोरी महुआ-डोरंडा-डोमचांच होते हुए कोडरमा की सड़क पथ निर्माण विभाग की है. सड़क की लंबाई 157 किमी है. सड़क कई जगहों पर संकरी व जजर्र हैं. ऐसे में एनएच बनने से लोगों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण हो जायेगी.
गोविंदपुर से सिंदरी : गोविंदपुर से बलियापुर होते हुए सिंदरी सड़क. इसे भी एनएच ने अधिग्रहण की बात रखी है. सड़क की लंबाई 22.625 किमी है. अधिग्रहण के बाद सड़क चौड़ी हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें