Advertisement
इंस्पेक्टर का आदेश नहीं मानते कतरास थानेदार
धनबाद : कतरास थानेदार प्रदीप चौधरी ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है. पीड़ित को कहा कि आप पैसा ठगवाते रहें और पुलिस कहां-कहां खोजती रहेगी. केस दर्ज नहीं होगा. कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास ने भी थानेदार को निर्देश दिया है कि पीड़ित के आवेदन की जांच कर कार्रवाई करें. थानेदार […]
धनबाद : कतरास थानेदार प्रदीप चौधरी ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है. पीड़ित को कहा कि आप पैसा ठगवाते रहें और पुलिस कहां-कहां खोजती रहेगी. केस दर्ज नहीं होगा. कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास ने भी थानेदार को निर्देश दिया है कि पीड़ित के आवेदन की जांच कर कार्रवाई करें. थानेदार ने पीड़ित को कहा कि जहां जाना हैं जायें, केस दर्ज नहीं होगा.
तोपचांची रोआम निवासी ठगी के शिकार नेपाल तिवारी के बड़े भाई साधन तिवारी ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. एसपी राकेश बंसल ने पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने की पुष्टि की है.
क्या है मामला : रोआम निवासी नेपाल तिवारी का कतरास के चैतुडीह में बैंक खाता है. विगत 16 जुलाई के पहले नेपाल बैंक गये थे, इसी दौरान किसी का फोन आया और कहा कि बैंक मैनेजर बोल रहा हूं. आपका एटीएम बंद हो गया है. एटीएम का 16 डिजीट वाला नंबर बतायें तो आपका एटीएम चालू हो जायेगा. उन्होंने नंबर बता दिया. खाते से 13,968 रुपये की निकासी कर ली गयी.
जब वह बैंक गये तो पता चला. थाना में शिकायत करने जाने पर थानेदार ने कहा कि तोपचांची में घर है तो कतरास में कैसे केस होगा. पीड़ित ने कहा कि उनका बैंक खाता कतरास में है, और घटना भी बैंक के पास ही घटी है. पीड़ित इंस्पेक्टर के पास पहुंचे, इंस्पेक्टर ने फोन पर आदेश दिया लेकिन थानेदार ने केस करने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement