धनबाद: ‘नहीं देंगे फिर परीक्षा, हमारे साथ न्याय हो’ रणधीर वर्मा चौक पर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की पांच आइ कॉम की पांच छात्राओं ने मंगलवार को धरना दिया. छात्राओं ने बताया कि उन्होंने प्रायोगिक परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में उन्हें अनुपस्थित दिखा कर फेल कर दिया गया है. कॉलेज का कहना है कि उन्होंने अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर नहीं किया है.
जबकि छात्राओं का कहना है कि उन्होंने साइन किया है.
इस मामले में छात्राएं उपायुक्त से भी मिलने गयी थीं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. ऐसे में उनके कार्यालय में लिखित शिकायत देकर लौट गयीं. मिताली कर, ममता कुमारी, संतरेशा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुधा सिंह ने बताया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अदालत का दरवाजा खटखटायेंगी.