धनबाद: आइएसएम में एम टेक में नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. कुल 370 सीटों में से पहले दिन 250 नामांकन हुआ. संस्थान के स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में नामांकन का काम सुबह 9.00 बजे से रात 9.00 बजे तक चला. इस दौरान सुबह से ही यहां स्टूडेंट्स व अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गयी. सेंटर में विभिन्न ब्रांचों में नामांकन लेने के लिए अलग-अलग व्यवस्था थी.
इन ब्रांचों में हुआ नामांकन : पहले दिन जिन ब्रांचों में नामांकन हुआ, उसमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इंवायरमेंटल, केमिकल, कंप्यूटर, मैकेनिकल आदि शामिल हैं.
प्रमाण-पत्रों की गहन जांच : नामांकन की प्रक्रिया के दौरान कई टेबलों पर स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत प्रमाण- पत्रों की गहन जांच पड़ताल की गयी. इससे नामांकन में काफी समय लगा.
ऋण के लिए बैंक भी मौजूद : नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए ऋण देने के लिए कई बैंकों ने भी अपने स्टॉल लगाये थे.
आज भी होगा नामांकन : शेष बचे 120 सीटों के लिए शनिवार को भी नामांकन लिया जायेगा. यह जानकारी डिप्टी आरजी (इ एंड ए ) डॉ पी माथुर ने दी.