Advertisement
नया बाजार: बैटरी दुकान में पांच लाख की चोरी
धनबाद. नया बाजार स्थित त्रिवेणी डिस्ट्रीब्यूटर नामक बैटरी दुकान का शटर तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. दुकान के प्रबंधक राजेश कुमार की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज किया गया है. सूचना मिलने के बाद सुबह डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी अशोक […]
धनबाद. नया बाजार स्थित त्रिवेणी डिस्ट्रीब्यूटर नामक बैटरी दुकान का शटर तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. दुकान के प्रबंधक राजेश कुमार की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में केस दर्ज किया गया है. सूचना मिलने के बाद सुबह डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन, थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व छानबीन की. पुलिस का कहना है कि चोरों का दल रात को शटर व ग्रील तोड़ कर अंदर घुसा होगा. दुकान से 31 टय़ूबलर बैटरी समेत अन्य छोटी बैटरी चोरी गयी है. सुबह चोरी का पता चला.
पूछताछ के बाद जेल भेजा गया पैक्स प्रबंधक
धनबाद. पुलिस पूछताछ व दो दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जोड़ापोखर पैक्स प्रबंधक अनूप महतो व भेलाटांड़ निवासी संजय महतो को गुरुवार को धनबाद मंडल कारा वापस भेज दिया गया. रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान पुलिस दोनों से कुछ नयी जानकारी नहीं हासिल कर सकी है.
उमेश दास कुमारधुबी ओपी प्रभारी बने
धनबाद. कोर्ट हवालात प्रभारी उमेश दास को कुमारधुबी ओपी प्रभारी बनाया गया है. देवघर जिला बल से आये एसआइ चंदन कुमार को कोर्ट हवालात प्रभारी बनाया गया है. एसपी राकेश बंसल ने गुरुवार की देर शाम इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. दोनों नये प्रभारी को 24 घंटे के अंदर नये पदस्थापना स्थान पर योगदान देकर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement