Advertisement
उपयोगिता है बायोइंफॉरमेटिक्स का दम : प्रो वीसी
धनबाद. जेनरेशन ऑफ मेडिसिन चेंज का नया दौर बायो इंफॉरमेटिक्स के जरिये ही आगे बढ़ रहा है. कई क्षेत्रों में बायो इंफॉरमेटिक्स के लेटेस्ट यूज हो रहे हैं. एक समय था जब चिकित्सकों के पास रोगी की एक्टिविटी परख कर उपचार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता था. चिकित्सा क्षेत्र में बायो इंफॉरमेटिक्स […]
धनबाद. जेनरेशन ऑफ मेडिसिन चेंज का नया दौर बायो इंफॉरमेटिक्स के जरिये ही आगे बढ़ रहा है. कई क्षेत्रों में बायो इंफॉरमेटिक्स के लेटेस्ट यूज हो रहे हैं. एक समय था जब चिकित्सकों के पास रोगी की एक्टिविटी परख कर उपचार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता था. चिकित्सा क्षेत्र में बायो इंफॉरमेटिक्स की बढ़ती उपयोगिता बतानेवाले ये विचार विभावि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के हैं. डॉ सिन्हा स्थानीय पीके राय कॉलेज के जूलॉजी विभाग में बायोइनफॉरमेटिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन पर 11 जुलाई से संचालित वर्कशॉप के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
बायोइंफॉरमेटिक्स के लेटेस्ट यूज : वर्कशॉप के समापन के मौके पर अन्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा, डॉ एलबी सिंह, डॉ एसके सिन्हा, प्रो नमिता तथा हैदराबाद की प्रसिद्ध संस्थान नीरज बायोलॉजिकल के एक्सपर्ट उपस्थित थे. प्रतिकुलपति ने बताया कि बदलते दौर में अब चिकित्सक मशीन से जांच परख कर रहा है. रोगी की स्थिति उपकरण के जरिये बेहतर ढंग से सामने आ जाती है. इसके आधार पर इलाज सही और उत्कृष्ट हो रहा है. अब तो यह भी जांच होने लगी है कि किस रोगी के लिए कौन-सा एंटीबायोटिक देना श्रेयस्कर होगा. उन्होंने बायोइंफॉरमेटिक्स के लेटेस्ट यूज और इसके महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. साथ ही इस क्षेत्र में महारथ हासिल विशेषज्ञों की कार्यशैली व उनके प्रयोग के बारे में भी बताया.
महत्वपूर्ण जानकारियों का अवसर : मौके पर प्रतिकुलपति ने टैक्सोनॉमी, बायोमेडिकल रिसर्च, जीन मैनीपुलेशन, न्यू जेनरेशन ऑफ मेडिसिन, प्रोडक्शन एंटीबायोटिक तथा आर्गेन ट्रांसप्लांटेशन आदि पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां स्टूडेंट्स को दी. मौके पर वर्कशॉप में शामिल करीब तीन दर्जन बच्चों को प्रतिकुलपति ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया. मौके पर छात्र ने भी इस वर्कशॉप का अपना फीड बैक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement