28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से हटेंगे सात पेट्रोल पंप

धनबाद: शहर के घनी आबादी वाले इलाके से सात पेट्रोल पंप हटाये जायेंगे. जिला शस्त्र दंडाधिकारी जगबंधु महथा ने सातों पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस भेजा है. यथाशीघ्र पेट्रोल पंप हटाने का निर्देश दिया है. अग्निशमन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. जिला प्रशासन के […]

धनबाद: शहर के घनी आबादी वाले इलाके से सात पेट्रोल पंप हटाये जायेंगे. जिला शस्त्र दंडाधिकारी जगबंधु महथा ने सातों पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस भेजा है. यथाशीघ्र पेट्रोल पंप हटाने का निर्देश दिया है. अग्निशमन पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. जिला प्रशासन के नोटिस के बाद पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है.

क्या है जांच प्रतिवेदन : शहर की आबादी में दिन प्रतिदिन अप्रत्याशित वृद्धि तथा रिहायशी-व्यावसायिक क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण उक्त पेट्रोल पंप असुरक्षित बने हुए है.

किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जो जान माल के नुकसान के साथ गंभीर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकती है. जयपुर में घटित घटना तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आस-पास के निवासियों की सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से इसे यथाशीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें