धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के बाबूडीह में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. यहां यह धंधा आइटीआइ के रिटायर्ड इंस्ट्रक्टर जुगल प्रसाद के घर में किरायेदार चला रहा था. सोमवार की शाम धनबाद थाना व महिला थाना की टीम ने उस घर से तीन युवती व दो युवक को पकड़ा. इनमें एक दलाल विकास कुमार साव (सोनारडीह) व एक ग्राहक मो नाजिम (वासेपुर) है.
ग्राहक एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था. एक युवती कोलकाता, दूसरी वर्दमान व तीसरी पॉलिटेक्निक रोड भूली की है. कोलकाता चौबीस परगना की युवती के पास से सेक्स वर्कर का आइकार्ड भी जब्त हुआ है.
पुलिस पूछताछ में युवती ने खुलासा किया है कि विकास उन लोगों से धंधा कराता है. भूली की युवती पांच माह से जुगल के घर में किराये पर रह रही थी. बंगाल की दोनों युवती दशहरा में धंधा करने आयी थी. तीनों को विकास ही ने ठिकाना दिया हुआ था.
गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद थाना के एडिशनल ओसी अभय शंकर व महिला थाना प्रभारी कांता कुमारी के साथ पुलिस टीम बाबूडीह पहुंची. घर से छह हजार से ज्यादा रुपये, ब्लू फिल्म की सीडी, यूज्ड व अन यूज्ड कंडोम, गर्भ निरोधक व शक्तिवर्धक गोलियां समेत अन्य आपत्तिजनक समान भी बरामद हुए हैं. डायरी व टेलीफोन डायरेक्टरी भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस मकानमालिक की भूमिका की भी छानबीन कर रही है. पुलिस ने छापामारी के दौरान एक अन्य किरायेदार को परिवार समेत पकड़ लायी थी. पूछताछ के बाद पुरुष,महिला व बच्ची को छोड़ दिया गया.