22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया आरपीएफ का अनिल गोयल के घर छापा

धनबाद : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया आरपीएफ ने अवैध कोल कारोबार के आरोपी अनिल गोयल के पुराना बाजार टिकियापाड़ा स्थित आवास में मंगलवार को दिन में छापामारी की. आरोपी घर पर नहीं मिला. आरपीएफ ने अनिल के घरों की तलाशी ली. अनिल के खिलाफ सुईसा (पुरुलिया) आरपीएफ पोस्ट में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने […]

धनबाद : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया आरपीएफ ने अवैध कोल कारोबार के आरोपी अनिल गोयल के पुराना बाजार टिकियापाड़ा स्थित आवास में मंगलवार को दिन में छापामारी की. आरोपी घर पर नहीं मिला. आरपीएफ ने अनिल के घरों की तलाशी ली.
अनिल के खिलाफ सुईसा (पुरुलिया) आरपीएफ पोस्ट में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने व बोगी काट कर कोयला लूटने का मामला दर्ज है.स्थानीय कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है. अग्रिम जमानत की अरजी खारिज हो चुकी है. छापामारी का नेतृत्व पुरुलिया आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके सिंह, एसआइ एससी यादव कर रहे थे. जबकि धनबाद आरपीएफ की एसआइ शिल्पी कुमारी व धनसार थाना की पुलिस सहयोग में थी. अनिल गोयल के अलावा मामले में 10 लोग नामजद हैं.
ये हैं बोकारो के चास रोड निवासी समीर हुसैन अंसारी उर्फ मुन्ना, सुईसा निवासी युगल कोयरी, मिहीर कोयरी, मोती कोयरी, बिल्ला कोयरी, सत्या गोप, झालदा के शक्तिपदो महतो, पुरुलिया के जगन्नाथ कर व मुरी के पार्थो दास. आरपीएफ अभी तक झालदा के शक्ति पदो महतो, परुलिया के जगन्नाथ कर व मुरी के पार्थो दास को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस दौरान मुहल्ले के कुछ लोगों ने आरपीएफ का विरोध भी किया. लेकिन उनकी एक नहीं चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें