Advertisement
झारखंड के चार जिलों में धनबाद भी चयनित, युवाओं को दी जायेगी ट्रेनिंग
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट युवा कौशल विकास अभियान के लिए धनबाद जिले को भी चुना गया है. इस अभियान के लिए झारखंड के चार जिलों का चयन हुआ है जिसमें धनबाद के अलावा रांची, बोकारो एवं पूर्वी सिंहभूम भी शामिल हैं. क्या है कौशल विकास कार्यक्रम : युवा कौशल विकास अभियान […]
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट युवा कौशल विकास अभियान के लिए धनबाद जिले को भी चुना गया है. इस अभियान के लिए झारखंड के चार जिलों का चयन हुआ है जिसमें धनबाद के अलावा रांची, बोकारो एवं पूर्वी सिंहभूम भी शामिल हैं.
क्या है कौशल विकास कार्यक्रम : युवा कौशल विकास अभियान के तहत युवाओं को उनकी रुचि एवं हुनर के आधार पर ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए भारत सरकार ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एनएसडीसी) को जिम्मेवारी दी है. एनएसडीसी ने ट्रेनिंग के लिए कई एजेंसियों से करार किया है.
ये एजेंसियां चयनित जिलों में युवाओं को ट्रेनिंग देंगी. जिला योजना पदाधिकारी-सह-युवा कौशल विकास कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि धनबाद जिले में अभियान की शुरुआत 15 जुलाई को होगी. प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन करेंगे. धनबाद में बुधवार को न्यू टाउन हॉल में मुख्य समारोह होगा.
रोजगार दिलाने में करेंगे मदद : श्री तिवारी ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एजेंसियां क्षेत्र की कॉरपोरेट कंपनियों एवं निजी कंपनियों से बात करेंगी. जो युवा स्वरोजगार करना चाहेंगे उन्हें भी सरकारी बैंक से लोन दिलाने में एजेंसियां सहयोग करेंगी.
निरसा : कौशल विकास योजना के तहत निरसा प्रखंड के अंदर 354 व पूरे जिले में 1625 जॉब कार्डधारी मजदूरों का चयन किया गया है. इन मजदूरों की चयन प्रक्रिया 10 जुलाई से 17 जुलाई तक रोजगार सेवकों द्वारा पूरी की जा रही है.
20 से 25 जुलाई तक संपूर्ण रिपोर्ट डाटा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपनी है. इसे जिला प्रशासन द्वारा 31 जुलाई तक राज्य सरकार को सौंप दी जायेगी. इसमें सामान्य जाति को 18 से 35 वर्ष व एससी-एसटी व ओबीसी को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गयी है. बताया जाता है कि प्रशिक्षण की अवधि तीन माह, छह माह व एक वर्ष रखी गयी है. प्रशिक्षण में उच्च योग्यताधारी जॉब कार्डधारियों को प्राथमिकता दी जायेगी.
इसमें जॉब कार्डधारी प्रशिक्षण लेने के बाद तीन ग्रेड के तहत उम्मीदपूर्वक मासिक आय 10 व उससे अधिक, 5 से 10 हजार व 3 से 5 हजार रुपया का रोजगार कर सकते हैं. प्रशिक्षित होने के बाद मजदूर चाहें तो संबंधित एजेंसी, केंद्र व राज्य सरकार की सहायता से विभिन्न उद्योगों में काम कर सकते हैं या फिर निजी स्तर से बैंक ऋण, जिसे दिलाने में एजेंसी व सरकार मदद करेगी, अपना व्यवसाय भी कर सकते हैं.
पत्र के आधार पर मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, वाहन मरम्मत, वाणिज्य से संबंधित, कृषि उपकरण से संबंधित, औद्योगिक बिजली से संबंधित, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी, जूट उत्पादक, चमड़ा व खेल सामान, अक्षयऊर्जा, तसर, कपास, यात्र व पर्यटन, कृषि कार्य के लिए जल संग्रहण से संबंधित सहित अन्य माध्यमों से कौशल विकास कराना है.
निरसा के अलावा धनबाद जिले के अंदर गोविंदपुर से 489, बाघमारा से 369, टुंडी से 276, बलियापुर से 94, धनबाद से 43 मजदूरों का चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement