धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ में शनिवार को बच्चों ने विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी लगायी. उद्घाटन प्राचार्य जी थॉमस केनेडी ने किया. उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड प्रोजेक्ट के ज्वेलरी सेक्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के लिए बच्चों ने दिन-रात मेहनत की थी. स्कूल के अर्थशास्त्र विभाग ने बिक्री के लिए कई रंग-बिरंगे सजावटी आर्टिकल लगाये थे. चैरिटी के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. वहीं विज्ञान विभाग द्वारा भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान एवं गणित की प्रदर्शनी लगायी गयी. इतिहास विभाग ने अपनी प्रदर्शनी में विभिन्न संस्कृति एवं शिक्षा की गुरुकुल पद्धति की झलक प्रस्तुत की. स्कूल में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी भी हुई.
ये प्रदर्श भी सराहे गये : आकृति, शुभम व उमर मुस्तफा का बनाया दरगाह शरीफ ऑफ सूफी संत सलीमुद्दीन चिस्ती, ऋचा कुमारी, ऋद्धि नंदा, चेतना कोटक व दीपशिखा का बनाया बुलंद दरवाजा, सौदामिनी, मेहुल, इंशाल, मृणाल व मुस्कान का बनाया गुरुकुल सिस्टम ऑफ एजुकेशन, जीशु, मो साद, रवि प्रकाश, अंशुदीप कर्ण, संदीपन, एलेक्स, आदित्य, मयंक, उपनन्यू व क्रिशेन्दू का बनाया मेसोपोटामियम सिविलाइजेशन का मॉडल.
मेले में हर उम्र के बच्चों के लिए पुस्तकें : प्रदर्शनी के साथ-साथ स्कूल में पुस्तक मेला भी लगायी गयी थी. इसमें हर उम्र के बच्चों के लिए पुस्तकें थीं, जो बच्चों को खूब भायी. वहीं प्रदर्शनी में छात्र राहुल, इंद्रो, यश, बितन अविरूप, चीरोदीप, प्रवीण व शुभम ने एक प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. इसमें कंप्यूटर पर लिखे शब्द को घूमाते हुए डिसप्ले किया गया. इसे देखने के लिए भी बच्चों व अभिभावकों की भीड़ लगी रही. वहीं छात्र आयुष, श्वेतांक, अजय, ऋषभ, चिरंतन व प्रणय ने ब्रिज का प्रदर्शन किया, जो जहाज के आते ही दो हिस्सों में खुल जाता है.