पुटकी: डीएवी अलकुशा के प्रांगण में शनिवार से दो दिवसीय क्षेत्रीय गणित ओलिंपियाड 2013 कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि पीबी एरिया के जीएम सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पीके दुबे ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सह वक्ता क्षेत्रीय गणित ओलिंपियाड के क्षेत्रीय समन्वयक प्रो केसी प्रसाद, निदेशक डीएवी-एक डॉ केसी श्रीवास्तव के अलावा अन्य विद्यालयों के प्राचार्य एवं गणित के अध्यापक उपस्थित थे.
कार्यशाला में धनबाद के सीबीएसइ, आइसीएससी एवं झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अध्ययरनत 22 स्कूलों के 51 छात्रों को अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मुख्य अतिथि श्री दुबे ने छात्रों को अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माण में गणित की मौलिक भूमिका होती है.
उन्होंने छात्रों को गणित में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी. निदेशक डॉ श्रीवास्तव ने गणित में कमजोर छात्रों के लिए भी एक सत्र की कार्यशाला के आयोजन पर बल दिया. विद्यालय के प्राचार्य एसके सिन्हा ने बताया कि पूरे झारखंड से 30 छात्रों का चयन कर राष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड में भेजे जायेंगे. इसके बाद छह छात्रों का चयन कर अंतरराष्ट्रीय गणित ओलिंपियाड कार्यशाला में भेजे जायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसके शर्मा, जीसी पाठक, डॉ सुजाता वर्मा, श्वेता सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा.