धनबाद. राज्य मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी आदेश पर विभावि ने शनिवार को बीएड कॉलेजों का नव संबंधन प्राप्त करने के लिए अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना उन कॉलेजों के लिए है, जो नव संबंधन की लाइन में हैं. एनसीटीइ की अर्हता पूरी न कर पाने वाले कॉलेजों के लिए यह अधिसूचना कारगर नहीं है.
नहीं प्रभावी होगा मान्यता रद्द अंगीभूत बीएड केंद्रों पर : एनसीटीइ के गाइड लाइन के आधार पर विभावि के छह अंगीभूत बीएड केंद्रों की मान्यता दो मुद्दों पर अर्हता पूरी न करने की स्थिति में हुई है. पहला स्थायी शिक्षक तथा दूसरा बीएड के लिए अलग आधारभूत संरचना. अगर जांच हुई तो अभी भी यह अर्हता की चुनौती कॉलेज पूरा नहीं कर पायेंगे क्योंकि न स्थायी टीचर बहाल हुए हैं न ही अलग आधारभूत संरचना ही खड़ी हुई है.
अधिसूचना तमाम कॉलेजों के लिए : कुलपति: कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि यह अधिसूचना विभावि के तमाम बीएड कॉलेजों के लिए है जिसमें एसएसएलएनटी, आरएसपी तथा जीएन कॉलेज का बीएड केंद्र भी शामिल है. यह संबद्धता बचाव के लिए कॉलेजों को एक मौका है.