धनबाद: शुक्रवार को हुई बीसीसीएल के समन्वय बैठक में कोल इंडिया के स्थापना दिवस एक नवंबर को लगभग चार हजार कर्मियों को प्रमोशन देने का फैसला लिया गया. सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
26 लाख 36 हजार टन कोयला उत्पादन करने, 33 लाख 33 हजार टन कोयला डिस्पैच करने एवं 86 लाख 95 हजार क्यूबिक मीटर ओबी रिमूवल का निर्णय हुआ. सभी एरिया को डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित करते हुए स्टॉक खत्म करने का निर्देश दिया गया है.
इतना ही नहीं अब कोयला सैंपलिग थर्ड पार्टी करेगी. बोनस भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया, ताकि कोल इंडिया से निर्देश आते ही भुगतान किया जा सके. बैठक में यूनिकेयर ने वेटीलेंशन पर और टीआइएसएस ने सीएसआर और सीएमसी ने ई टेंडरिंग पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया. मौके पर सीएमडी ने पारदर्शिता पर जोर दिया. बैठक में डीपी पीइ कच्छप, डीटी अशोक सरकार, निदेशक वित अमिताभ साहा समेत सभी एरिया के जीएम शामिल थे.