धनबाद: लुबी सकरुलर रोड स्थित विशेष प्रमंडल विभाग के कार्यालय के पास शुक्रवार की दोपहर ठेकेदार ललित मोहन सिंह पर जानलेवा हमला किया गया. श्री सिंह लहूलुहान हो गये. उनका दायां पैर टूट गया है.
उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया है. वह झरिया ऊपर कुल्ही के रहने वाले हैं. उन्होंने अंबिकापुरम निवासी विकास सिंह व उसके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है.
पहले भी दी थी धमकी
ललित मोहन के अनुसार ठेका को लेकर पहले भी विकास सिंह ने जान मारने की धमकी दी थी. कई बार कोशिश की थी. लेकिन शुक्रवार को आखिरकर हमला कर दिया गया. योजना जान मारने की थी, लेकिन आसपास के लोगों के जुट जाने से हमलावर भाग खड़े हुए और ललित मोहन को बचाया जा सका. इधर शाम को घायल से मिलने डिप्टी मेयर नीरज सिंह पीएमसीएच पहुंचे. वहां घायल से घटना के बाबत जानकारी ली.