सिनेमा हॉल का मुआयना किया और कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने अपने पिता स्व. राजन सिंह के कक्ष को देखा और कहा कि सिंदरी दौरे पर आने से कल्पना टॉकीज में ही रहूंगा. एकलव्य सिंह को देखते ही सिनेमा हॉल के कर्मियों ने इसकी सूचना झरिया विधायक संजीव सिंह और स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी. इधर सोमवार को कल्पना टॉकीज में जनता मजदूर संघ कुंती गुट का कार्यालय खुल गया. संजीव समर्थक उसमें बैठ रहे हैं. विदित हो कि कल्पना टॉकीज सिंह मैंशन की विरासत है. कार्यालय खुलते ही कल्पना टॉकीज चर्चाओं में आ गया है.
Advertisement
अब कल्पना टॉकीज की दावेदारी को लेकर जंग!
सिंदरी. धनबाद में सिंह मैंशन को लेकर एक जुलाई को हुए हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद अब कल्पना टॉकीज को लेकर दावेदारी की लड़ाई शुरू हो गयी लगती है. हालांकि दोनों पक्ष मामले को तूल नहीं देना चाहते. लेकिन इसे लेकर सिंदरी से धनबाद तक चर्चा गरम है. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पिछले रविवार को […]
सिंदरी. धनबाद में सिंह मैंशन को लेकर एक जुलाई को हुए हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद अब कल्पना टॉकीज को लेकर दावेदारी की लड़ाई शुरू हो गयी लगती है. हालांकि दोनों पक्ष मामले को तूल नहीं देना चाहते. लेकिन इसे लेकर सिंदरी से धनबाद तक चर्चा गरम है. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पिछले रविवार को कल्पना टॉकीज पहुंचे थे.
बोले डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा कि बहुत दिनों के बाद सिंदरी गया था, इसलिए कल्पना टॉकीज चला गया, कोई ऐसी बात नहीं है. जब पूछा गया कि वहां जनता मजदूर संघ कुंती गुट का कार्यालय खुल गया है तो एकलव्य ने कहा कि अब बलिया पलायन की तैयारी है.
विधायक संजीव ने कहा
डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के कल्पना टॉकीज के दौरे पर विधायक संजीव सिंह ने कहा-नो कमेंट्स. एकलव्य के बारे में न कुछ कहा है, न कहूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement