28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फैशन शो पर रोक लगाये प्रशासन

धनबाद. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह फर्जी फैशन शो पर रोक लगाये. क्योंकि इसकी आड़ में भोली-भाली लड़कियों का शोषण होता है. परिसदन में बुधवार को लगे ओपेन कोर्ट में 26 मामलों की सुनवाई करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुश्री माजी ने […]

धनबाद. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह फर्जी फैशन शो पर रोक लगाये. क्योंकि इसकी आड़ में भोली-भाली लड़कियों का शोषण होता है.

परिसदन में बुधवार को लगे ओपेन कोर्ट में 26 मामलों की सुनवाई करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुश्री माजी ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त कृपा नंद झा समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ आज हुई बैठक में यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बिना प्रशासन के एनओसी के किसी क्लब या होटल में फैशन शो न हो. क्योंकि इसके जरिये भोली-भाली छात्रओं व युवतियों के साथ छल कर उनके साथ गलत हरकतें की जाती हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं की समस्याओं को लेकर वह राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है तथा हर जगह पुलिस व महिला हेल्प लाइन को हिदायत दे रही है कि रेप केस के मामले में समझौता करने की कोशिश न करें.

महिला नीति का लाभ जल्द
सुश्री माजी ने कहा कि राज्य को महिला नीति का लाभ जल्द मिलेगा. संयोग की बात है कि नीति बनने के बाद उसे अब तक धरातल पर उतरने का मौका नहीं मिला. राज्य की महिला आयोग अध्यक्ष महिला माजी ने बुधवार को परिसदन में संवाददाताओं से यह बात कही. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद राज्य की स्थिति का आकलन कर पिछली सरकार के कार्यकाल में ही महिला नीति कैबिनेट में पास करा 20 अक्तूबर 2014 को लागू भी करा दिया गया. पर कार्यान्वयन का अवसर आते ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लग गया. अब समय आ गया है कि महिला नीति को धरातल पर उतार कर कार्यान्वित किया जाय. इसके लागू होने के बाद महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेंगे और ट्रैफिकिंग व डोमेस्टिक वायलेंस जैसी समस्या पर बहुत हद तक काबू पाया जा सकेगा. सड़क व्यवस्था को दुरुस्त व यातायात व्यवस्था में सुधार के जरिये भी रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सकता है.
जेल का भी किया निरीक्षण
धनबाद जेल में निरीक्षण के बारे में बताया कि धनबाद ही नहीं पूरे राज्य में जेल काट रही महिलाओं में सबसे ज्यादा डौरी एक्ट की हैं. धनबाद जेल के महिला सेल में 25 की जगह 56 महिलाओं को रखा गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि नया भवन के लिए रकम की परेशानी नहीं, जगह की कमी है, लेकिन प्रयास किया जा रहा है. कई उम्रदराज महिलाएं उचित सिफारिश के अभाव में लंबे समय से जेल काट रही है. उन्होंने बताया कि फास्ट ट्रैक के जरिये जेल में फंसे मामलों का निष्पादन त्वरित गति से होना चाहिए. सूची लेकर मामले में न्यायालय से अपील जायेगी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : झारखंड महिला मोरचा की अध्यक्ष सह राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी के धनबाद पहुंचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू कर रहे थे. शाम को आयोग की अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा कि जल्द ही धनबाद में महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. मौके पर पवन महतो, डोरा मंडल, दुर्योधन चौधरी, लक्ष्मी मुमरू, युद्धेश्वर सिंह, गौरव सिंह, राजेश जालान, देवाशीष पाल, कंसारी मंडल, भुवन रवानी, दिलीप झा, अजय दे, रतिलाल टुडू, अपूर्वा सरकार, पंकज तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें