धनबाद. जिला चेंबर के ताज पर गुरुवार को मंथन होगा. जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक अग्रसेन भवन पुराना बाजार में गुरुवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक में आम सभा की तिथि तय की जायेगी. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा के कार्यभार सौंपने के बाद चेंबर की राजनीति समीकरण बदल गया है. जिला चेंबर दो गुट में बंट गया है.
एक गुट आज भी राजीव शर्मा को पुन: अध्यक्ष की कमान सौंपना चाहता है. जबकि दूसरा गुट बॉयलॉज का हवाला देते हुए नये पदाधिकारी को जिला चेंबर की बागडोर सौंपना चाहता है. कल की बैठक में हंगामा होने के भी आसार हैं. एक गुट का दावा है कि अगर बॉयलॉज संशोधन में साठ प्रतिशत चेंबर पक्ष में अपना मतदान करता है तो संशोधन हो सकता है. जबकि दूसरा गुट का दावा है कि 31 मार्च को ही जिला चेंबर का टर्म पूरा हो गया है. संशोधन का सवाल ही पैदा नहीं होता है. संशोधन की बात अगर एक साल पहले होती तो हो सकता था. लेकिन टर्म पूरा होने के बाद संशोधन का मुद्दा ही नहीं उठाया जा सकता है.
किसके सिर पर होगा ताज : ताज को लेकर मारामारी चल रही है. संभवत: कल की बैठक में अध्यक्ष की दावेदारी भी स्पष्ट हो जायेगी. महासचिव को लेकर होड़ मची है. लगभग चेंबर से महासचिव की दावेदारी की बात कही जा रही है. चेतन गोयनका के नाम की चर्चा जोरों पर है. हालांकि बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा के नाम भी सामने आने लगा है. इसके अलावा पुराना बाजार, सिंदरी चेंबर, फोटोग्राफर्स एसो, बरवाअड्डा मंडी चेंबर से भी दावेदारी हो सकती है.