Advertisement
गोविंदपुर में भू-विवाद में संघर्ष, छह घायल
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत खिलकनाली गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को ले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के क्रम में आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दोनों गुटों की ओर से लाठी-डंडे चलने की सूचना है. मारपीट में एक गुट के आसनबनी पंचायत के मुखिया गयासुद्दीन […]
गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत खिलकनाली गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को ले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के क्रम में आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दोनों गुटों की ओर से लाठी-डंडे चलने की सूचना है. मारपीट में एक गुट के आसनबनी पंचायत के मुखिया गयासुद्दीन अंसारी समेत कई लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे गुट के प्रमोद सिंह एवं सैयद तौकिर आलम घायल हुए हैं. दोनों पक्षों की ओर से गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त छह चारपहिया वाहनों को जब्त कर लिया है. क्षतिग्रस्त वाहनों में आसनबनी के पंचायत समिति सदस्य अकबर हुसैन अंसारी का वाहन भी शामिल है. मारपीट की घटना दिन साढ़े ग्यारह बजे की है.
वासेपुर का है दूसरा पक्ष : मुखिया गयासुद्दीन अंसारी ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि प्रमोद सिंह, तेज नारायण सिंह, कुमोद सिंह, मिलन सिंह समेत 50 व्यक्ति खिलकनाली स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए मापी कर रहे थे, जब मना किया तो प्रमोद सिंह ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी और मारपीट की. पॉकेट से 50 हजार रुपये छीन लिये. हो हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुटे और पांच चारपहिया छोड़ कर सभी रिवाल्वर चमकाते हुए भाग गये. वहीं सैयद तौकीर आलम, वासेपुर निवासी ने आवेदन में मुखिया समेत छह नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह तीन एकड़ छह डिसमिल की जमीन की मापी कर बाउंड्री कर रहा था.
गोविंदपुर में भू-विवाद
उक्त जमीन उनकी है. इसी बीच मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, अख्तर हुसैन, सलीम अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी एवं जलील अंसारी समेत 20-25 लोगों ने मारपीट की. गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गाड़ी में रखा महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं लेबर भुगतान का एक लाख 75 हजार निकाल लिये. पांच लाख की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
क्या है विवाद का कारण
खिलकनाली मोड़ पर 27 डिसमिल जमीन की बाउंड्री करने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है. इस जमीन पर वासेपुर निवासी सैयद तौकीर आलम एवं मुखिया गयासुद्दीन अंसारी अपना-अपना दावा कर रहे हैं. पिछले दिनों जब सैयद तौकीर आलम की ओर से पंसस अकबर हुसैन अंसारी बाउंड्री करवा रहे थे, तो मुखिया ने अपना दावा करते हुए कार्य रोक दिया था. दूसरे दिन दोनों की ओर से पंचायती भी हुई. पर मामला नहीं सलटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement