तभी पुलिस सिविल दस्ता की नजर युवती पर पड़ी. पूछताछ के बाद सिविल दस्ता को शक हुआ कि महिला लड़की को बेचना चाहती है. शक के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और पूजा को महिला थाना को सौंप दिया. पूजा ने बताया कि वह कोलकाता में अपनी मां वाणी मुखर्जी व नानी के साथ रहती है. पिता का देहांत 2005 में हो चुका है. मां आंगनबाड़ी केंद्र में सुपरवाइजर है. हजारीबाग में मामा के पास उसने पढ़ाई लिखाई की. उसने विभावि से स्नातक की डिग्री ली है. काम की तलाश में धनबाद चली आयी.
Advertisement
रोजगार की तलाश में आयी लड़की परिजन के हवाले
धनबाद. कोलकाता की रहनेवाली पूजा बनर्जी जॉब की तलाश में सोमवार की शाम को धनबाद पहुंच गयी. एक घंटा भटकने के बाद वह बिजली ऑफिस के पास एक चाय दुकान पर रुकी. उसके पैसे खत्म हो गये थे. मोबाइल भी बंद हो गया था. उक्त दुकान एक महिला चलाती है. महिला को देख पूजा वहां […]
धनबाद. कोलकाता की रहनेवाली पूजा बनर्जी जॉब की तलाश में सोमवार की शाम को धनबाद पहुंच गयी. एक घंटा भटकने के बाद वह बिजली ऑफिस के पास एक चाय दुकान पर रुकी. उसके पैसे खत्म हो गये थे. मोबाइल भी बंद हो गया था. उक्त दुकान एक महिला चलाती है. महिला को देख पूजा वहां चली गयी और कोई काम दिलाने की बात करने लगी. महिला ने उसे काम दिलाने का आश्वासन दिया और फोन पर कहीं बात करने लगी.
परिजनों को सौंपी गयी युवती : महिला थाना की एएसआइ शशिप्रभा टोप्पो ने पूजा की मां को फोन कर मामले की जानकारी दी. मंगलवार की शाम वह धनबाद महिला थाना पहुंची. बेटी को सकुशल पा उसकी आखें भर आयीं. पुलिस ने थाना से पूजा को उसकी मां के साथ कोलकाता विदा कर दिया. उधर जांच के दौरान उक्त महिला को निदरेष पाकर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement