धनबाद. धनबाद थाना से महज दो सौ मीटर दूर अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक बार फिर बीएसएनएल का केबल काट लिया. एक पखवारा के दौरान एक ही स्थान पर केबल चोरी की यह तीसरी घटना है. इससे हीरापुर इलाके में सैकड़ों टेलीफोन, ब्रॉड बैंड सहित महत्वपूर्ण लीज लाइनें डेड रही.
सोमवार की देर रात चोरों ने होटल जिल के पास चार सौ पेयर का आठ मीटर केबल काट लिया. इससे हीरापुर एक्सचेंज से जुड़े समाहरणालय, बीएसएनएल का जीएम कार्यालय, डीआरएम कार्यालय, बैंक, कोर्ट का बेसिक टेलीफोन, ब्रॉड बैंड सहित लीज लाइनें ठप पड़ गयीं. बीएसएनएल हीरापुर क्षेत्र के एसडीइ राकेश कुमार ने धनबाद थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कहा कि बार-बार एक ही जगह केबल चोरी से स्पष्ट है कि कोई निजी ऑपरेटर बीएसएनएल के सर्विस को जान बूझ कर बाधित कर रहा है. रविवार की रात भी चोरों ने यहां केबल काटने का प्रयास किया था. एक डॉक्टर द्वारा शोर मचाने पर चोर भाग गये. इससे पहले भी चोरों ने 22 जून तथा तीन जुलाई को यहां बीएसएनएल का केबल काट लिया था.