24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर भिड़े अधिवक्ता

धनबाद. बार परिसर में दुकान निर्माण को ले कर चल रहे विवाद में अधिवक्ताओं के दो गुटों में आज हिंसक झड़प होते-होते बची. दोनों गुटों में जम कर तू-तू, मैं-मैं हुई. एक गुट ने निर्माण कार्य रोकवा दिया. बाद में बार के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने फिर से काम शुरू करा दिया. धनबाद बार […]

धनबाद. बार परिसर में दुकान निर्माण को ले कर चल रहे विवाद में अधिवक्ताओं के दो गुटों में आज हिंसक झड़प होते-होते बची. दोनों गुटों में जम कर तू-तू, मैं-मैं हुई. एक गुट ने निर्माण कार्य रोकवा दिया. बाद में बार के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने फिर से काम शुरू करा दिया. धनबाद बार परिसर में दुकानों की छत की ढलाई का कार्य को सोमवार को विक्षुब्ध अधिवक्ताओं ने अहमद हुसैन अंसारी के नेतृत्व में कुछ घंटों के लिए बंद करा दिया.

इसकी सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल व महासचिव देवी शरण सिन्हा सहित अन्य अधिवक्ता पहुंच गये. बार के पदाधिकारियों ने काम बंद कराने का विरोध किया. इस बात को ले कर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. बीच सड़क पर अधिवक्ताओं के विवाद को देखने के लिए भीड़ लग गयी. काफी देर तक बहसा-बहसी के बाद कुछ अधिवक्ताओं द्वारा बीच-बचाव किये जाने पर मामला शांत हुआ. बाद में बार के पदाधिकारियों ने भवन की छत की ढलाई पुन: शुरू करा दी. जिससे विक्षुब्ध अधिवक्ताओं को झटका लगा.

विक्षुब्धों की बैठक आज : विक्षुब्ध अधिवक्ताओं की एक बैठक मंगलवार को बुलायी गयी है. वरिष्ठ अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, अहमद अंसारी एवं अरुण सिंह ने बार लाइब्रेरी में बैठक बुलायी है. दूसरी तरफ, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने मंगलवार को बुलायी गयी बैठक को अवैध करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें