28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया वीक पर स्कूलों में कई कार्यक्रम

धनबाद. डिजिटल इंडिया वीक के तहत स्कूलों में सोमवार को कई कार्यक्रम हुए. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में डिजिटल इंडिया एवं डिजिटल वर्ल्ड विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राचार्य फूल सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया से एक पल में पूरी दुनिया का दर्शन व मंथन अब ओर आसान होगा. डिजिटल लॉकर से […]

धनबाद. डिजिटल इंडिया वीक के तहत स्कूलों में सोमवार को कई कार्यक्रम हुए. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में डिजिटल इंडिया एवं डिजिटल वर्ल्ड विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

प्राचार्य फूल सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया से एक पल में पूरी दुनिया का दर्शन व मंथन अब ओर आसान होगा. डिजिटल लॉकर से हम अपने प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रख पायेंगे एवं आवश्यकतानुसार शेयर करेंगे. उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, प्रभारी परिमल चंद्र झा, पीजीटी निरंजन कुमार व विभीषण प्रसाद ने भी संबोधित किया. छात्र शुभम सवेरा, किरण सिंह, आनंद शर्मा, नीतीश मिश्र, प्रिंस राज, राहुल श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र, बिट्ट कुमार तिवारी, पार्थ सिंह, किशन साहू, चंद्रशेखर देवनाथ आदि ने भी डिजिटल इंडिया के फायदे बताये.

बीएसएस बालवाड़ी : डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान यहां आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि यह सरकारी विभागों व देशवासियों को एकीकृत करने की पहल है. इसका उद्देश्य में उच्च गति से इंटरनेट नेटवर्क के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से कनेक्ट होना है. कार्यक्रम में ‘आज का भारत और डिजिटल इंडिया’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी हुई. इस दौरान डिजिटल लॉकर खोला गया. प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्र सोनी कुमारी प्रथम रही. चयनित प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर शिक्षक विनोद कुमार सिंह, सरोज कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें