गोविंदपुर: थाना क्षेत्र की दुदानी कॉलोनी में शिक्षक मनोहर प्रसाद के घर की खिड़की तोड़ अपराधियों ने 20 हजार नकदी, सोना-चांदी के जेवर समेत साढ़े छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
बुधवार की दोपहर हुई घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. गृहस्वामी पत्नी एवं बच्चों के साथ हीरापुर, धनबाद खरीदारी करने गये थे.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. दोपहर में हुई इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग भयभीत हैं. मनोहर प्रसाद मध्य विद्यालय, जामाडोबा चार नंबर में सहायक शिक्षक हैं. वह पहले भौंरा 12 नंबर में रहते थे.