कतरास: छाताबाद में दो पक्षों में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प की घटना में शामिल चार आरोपियों को कतरास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया. बबलू यादव व सोनू की शिकायत पर मंगलवार की देर रात राजेश यादव को पुलिस ने सबसे पहले दबोचा. फिर बजरंग दल के विकास बजरंगी की शिकायत पर आरोपित रियाज कुरैशी को गिरफ्तार किया गया.
बाद में जुबेर कुरैशी उर्फ पप्पू व मो. फिरोज अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. थानेदार आलोक सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. दूसरे पक्ष के जदयू नेता जीतेंद्र यादव व उनके समर्थकों की तलाश पुलिस कर रही है. सभी फरार हैं. पुलिस ने एहतियातन वज्र वाहन मंगवा लिया है.
दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. इधर झड़प का कारण बने बीसीसीएल इस्ट कतरास अस्पताल परिसर स्थित जदयू कार्यालय को बंद करवा दिया गया है. पुलिस की मौजूदगी में बीसीसीएल ने मुख्य द्वार पर ईंट से जोड़ाई करवायी. कहा जा रहा है कि इसी कार्यालय के लिए राजेश यादव गुट के समर्थकों से झड़प हुई थी.