22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व्यवसायी का शव रेल पटरी पर मिला

धनबाद : थाना अंतर्गत धैया त्रिमूर्ति अपार्टमेंट निवासी स्व. इंद्रपाल सिंह के पुत्र विजय सिंह (51) का शव जीआरपी ने शनिवार की मध्य रात्रि बरमसिया रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पर बरामद किया. मृतक का दोनों पैर कटा हुआ था और शरीर के कई हिस्सों में गहरे चोट के निशान थे. रविवार को पोस्टमार्टम […]

धनबाद : थाना अंतर्गत धैया त्रिमूर्ति अपार्टमेंट निवासी स्व. इंद्रपाल सिंह के पुत्र विजय सिंह (51) का शव जीआरपी ने शनिवार की मध्य रात्रि बरमसिया रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पर बरामद किया. मृतक का दोनों पैर कटा हुआ था और शरीर के कई हिस्सों में गहरे चोट के निशान थे. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जीआरपी ने इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया है, जबकि परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है. बेटा डी-नोबिली स्कूल में, जबकि बेटी कोलकाता में पढ़ती है.
पुराना बाजार जाने को कह कर निकले थे : घरवालों ने बताया कि शनिवार की शाम विजय धैया में ही अपने बड़े भाई रंजीत सिंह के घर पर गये. दोनों भाई में बातचीत हुई. वहां से वह किसी मित्र से मिलने जाने की बात कह स्कूटी (जेएच 10 क्यू 9186) से निकले. घरवालों को फोन पर बताया कि पुराना बाजार में कुछ लोगों के साथ मीटिंग है, उसके बाद लौटता हूं. शाम सात बजे तक घर वालों से बात हुई. अंतिम बातचीत में कहा कि अभी बारिश हो रही है. पानी छूटने के बाद घर आते हैं. जब रात आठ बजे तक घर नहीं पहुंचे तो फोन लगाया गया. लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. उसके बाद से लगातार फोन लगाया जाता रहा, लेकिन स्विच ऑफ मिला. रात बारह बजे मोबाइल की घंटी बजी, फोन जीआरपी ने उठाया और घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजन थाना पहुंचने लगे.
पांच-छह युवक आये थे ढूंढ़ने : घर वालों ने बताया कि चार पांच दिन पहले पांच-छह युवक उसे ढूंढ़ने के लिए घर पर आये थे. किसी तरह की लेन-देन की बात कह रहे थे. देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए आये हुए थे, लेकिन घर पर नहीं मिलने के बाद वे सभी लोग हो-हंगामा कर चले गये. सरबरी (प. बंगाल) के एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है जो कि कुछ दिन पहले उस पर जानलेवा हमला कर चुका है.
जीआरपी का कहना है : धनबाद जीआरपी थाना प्रभारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि रात में ट्रेन संख्या 12265 (सियालदह आनंद विहार तत्काल एक्सप्रेस) के चालक ने एक व्यक्ति के ट्रेन से टकराने की सूचना दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ट्रेन से कटना बताया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
मृतक के बड़े भाई रंजीत सिंह ने बताया कि पुरुलिया में हार्डकोक भट्ठा व कोल वाशरी है जबकि धनबाद में भी पिछले कई सालों से कोयला का धंधा कर रहा था. डेढ़ साल से उसकी वाशरी बंद पड़ी है, कुछ दिन में खुलने वाली थी. कुछ पार्टनर भी उसके साथ काम में लगे हुए थे. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. रात में वह पुराना बाजार गया हुआ था, लेकिन बरमसिया रेलवे लाइन के पास कैसे पहुंच गया? उसका कटा हुआ पैर पटरी पर था और पूरा शरीर पटरी से दो-तीन सौ मीटर की दूरी पर था. इसी तरह स्कूटी बहुत दूर खड़ी थी. पर्स दूसरी तरफ फेंका हुआ था, मोबाइल तोड़ा गया था. ये सभी बातें हत्या का इशारा करती हैं. शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. सिर पर किसी बोतल से मारने का निशान है. आम तौर पर यदि कोई आत्महत्या करने जाता तो सिर रेल की पटरी पर देता है न कि पैर. जब वह पुराना बाजार गया तो वह स्कूटी से वहां क्यों गया. क्या कोई व्यक्ति वहां पर था जो कि पूरी घटना को आत्महत्या का रूप दे रहा है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें