धनबाद: अपनी ही सरकार में जिले के अधिकारियों की कथित उपेक्षा से नाराज भाजपा कार्यकर्ता आज सड़क पर उतर गये. उन्होंने पार्टी के संपर्क अभियान के जिला प्रभारी को बैठक के लिए कार्यालय में घुसने नहीं दिया. जिला कार्यालय में ताला जड़ दिया. साथ ही एसपी एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. […]
धनबाद: अपनी ही सरकार में जिले के अधिकारियों की कथित उपेक्षा से नाराज भाजपा कार्यकर्ता आज सड़क पर उतर गये. उन्होंने पार्टी के संपर्क अभियान के जिला प्रभारी को बैठक के लिए कार्यालय में घुसने नहीं दिया. जिला कार्यालय में ताला जड़ दिया. साथ ही एसपी एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
उनका कहना था कि यह कैसी सरकार जिसमें सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की बात पुलिस-प्रशासन के अधिकारी नहीं सुनते हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बैठक स्थगित कर दी गयी.
बैठक से पहले कार्यालय पर कब्जा : शनिवार को शाम पांच बजे से पार्टी के जिला कार्यालय में संपर्क अभियान कार्यक्रम को ले कर समीक्षा बैठक थी. संपर्क अभियान के जिला प्रभारी रोहित लाल सिंह भी बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पौने पांच बजे ही कार्यालय में ताला जड़ दिया. जैसे ही जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. कहा कि जिस पार्टी में सम्मान नहीं, उस पार्टी की बैठक कराने का क्या फायदा. केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है. इसके बावजूद न सीओ सुनते हैं और न पुलिस वाले.
थाना में तरजीह नहीं दी जाती. मंडल अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों की बात भी नहीं सुनी जाती. एसपी भी नहीं मिलते. कई बार संगठन के अंदर शिकायतें की गयी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. ऐसी सरकार का क्या लाभ. कार्यकर्ता रोहित लाल सिंह वापस जाओ, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, एसपी मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे. जिलाध्यक्ष की बात भी सुनने को कोई तैयार नहीं हुआ.
अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दी गयी है. इससे ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं.
हरि प्रकाश लाटा, जिलाध्यक्ष.
भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. विरोध-हंगामा नहीं हुआ है. कार्यकर्ता बैठक के मूड में नहीं थे. इसलिए आज बैठक स्थगित कर दी गयी.
रोहित लाल सिंह, जिला संपर्क कार्यक्रम प्रभारी
विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ता नहीं हो सकते. अभी धनबाद से बाहर हैं. धनबाद लौट कर घटना की जानकारी लेंगे.
राज सिन्हा, विधायक, धनबाद
विरोध के बारे में पता नहीं. कार्यकर्ताओं से बात कर इस मुद्दे पर कल (रविवार को) टिप्पणी करेंगे.
फूलचंद मंडल, विधायक, सिंदरी