17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर के खिलाफ सनहा, धारा 107 की होगी अनुशंसा

धनबाद : वार्ड नंबर एक के पार्षद विनोद गोस्वामी को धमकी दिये जाने के मामले में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह के खिलाफ धनबाद थाना में सनहा दर्ज किया गया है. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने पार्षद की शिकायत की जांच की जिम्मेवारी एएसआइ कौलेश्वर सिंह को दी है. पुलिस एसडीएम से […]

धनबाद : वार्ड नंबर एक के पार्षद विनोद गोस्वामी को धमकी दिये जाने के मामले में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह के खिलाफ धनबाद थाना में सनहा दर्ज किया गया है. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने पार्षद की शिकायत की जांच की जिम्मेवारी एएसआइ कौलेश्वर सिंह को दी है.
पुलिस एसडीएम से डिप्टी मेयर के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करेगी. एएसआइ आवेदन में उल्लेखित आरोपों को छानबीन करेंगे. पार्षद व उनके गवाहों का बयान दर्ज होगा. पार्षद विनोद गोस्वामी ने धनबाद थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को डीआरडीए सभागार में निगम बोर्ड की बैठक में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने भरे सदन में उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया व गोली मारने की धमकी दी.
धनबाद : पार्षद विनोद गोस्वामी गुरुवार को डीसी केएन झा से मिला. एक जुलाई को नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुई वारदात की जानकारी दी. कहा कि डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने र्दुव्‍यवहार किया व गोली मारने की धमकी दी है.
मैं भयभीत हूं. डिप्टी मेयर जिला बदर भी हो चुके हैं और कई संगीन अपराध के अभियुक्त रहे हैं. आशंका है कि मेरे ऊपर कभी भी कातिलाना हमला हो सकता है. मुङो सुरक्षा प्रदान की जाये. आवेदन उपायुक्त को दिया. उपायुक्त ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पार्षद विनोद गोस्वामी के साथ पार्षद प्रियंका देवी, पार्षद महावीर पासी, पार्षद प्रतिनिधि मो गुलाम ख्वाजा, पार्षद कुमार अंकेश राज, पार्षद राकेश राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें