17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ हवलदार सस्पेंड, जेल गया

धनबाद: धनबाद आरपीएफ पोस्ट के हवलदार मुनीलाल राम के खिलाफ हत्या की नियत से बच्ची का अगवा करने, घर में बंद करने व गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्ची के पिता रमेश यादव की शिकायत पर धनबाद थाना में भादवि की धारा 364, 290, 342, 504 के तहत केस दर्ज हुआ है. […]

धनबाद: धनबाद आरपीएफ पोस्ट के हवलदार मुनीलाल राम के खिलाफ हत्या की नियत से बच्ची का अगवा करने, घर में बंद करने व गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्ची के पिता रमेश यादव की शिकायत पर धनबाद थाना में भादवि की धारा 364, 290, 342, 504 के तहत केस दर्ज हुआ है.

मुनीलाल की ओर से दर्ज शिकायत में अज्ञात लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा बना कर हरवे-हथियार से लैस होकर मारपीट करने तथा पैसे ले लेने का आरोप है. इधर, हवलदार मुनीलाल ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि मैं औघर हूं और उसी विधान के अनुसार पूजा करता हूं. मैं नरमुंड रखता हूं और पूजा के समय मदिरापान करता हूं. साढ़े सात बजे बड़ी संख्या में लोगों ने घर पर आकर नरबलि का आरोप लगाते हुए मेरे साथ मारपीट की. इसी बीच काले रंग के बैग से ढाई लाख रुपये था, जो गायब है.

मुनीलाल सस्पेंड, होगी विभागी कार्रवाई : आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने हवलदार मुनीलाल राम को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

हम केस नहीं लड़ेंगे सर : बच्ची के दादा राजनाथ यादव ने कहा कि सर हमलोग रोजगार करने के लिए यहां आये हैं. केस-मुकदमा नहीं लड़ना चाहते. जो होना था हो गया. थाना प्रभारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर से भी कह चुके हैं कि केस नहीं लड़ना है. मिल बैठ कर बात कर लेंगे.

शाम में कोर्ट में हुई पेशी : शुक्रवार की देर शाम सात बजे रात को आरपीएफ हवलदार को थाना से कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने व दंडाधिकारी के घर पेशी के बाद पौने नौ बजे रात को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें