धनबाद: ओणम पर कोयलांचल में रहनेवाले केरलवासियों ने रविवार को केरला कल्चरल एसोसिएशन के बैनर तले सीसीडब्ल्यूओ कम्युनिटी हॉल में गेट टुगेदर का आयोजन किया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि ओणम का त्योहार भाईचारे का संदेश देता है. कोयलांचल में केरल की संस्कृति देख खुशी हो रही है. पीके मधुसूदन ने अतिथियों का स्वागत किया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष केवी फिलिप ने कहा चौदह वर्षो से यहां ओणम मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. बाद में सामूहिक भोज हुआ. इसमें एसपी भी शामिल हुए. केले के पत्ते पर चावल, अवियल, पचडी, तोरन, सांभर, पायस का आनंद लिया.
इन्होंने पेश किये कार्यक्रम : कविता, ललिता, जतिस, अदिरा, सन्वी नायर, रवीना, गिरिश, सुदर्शन, रिया, हरि कृष्णा, कानन, अम्मू, मुरलीधरन . धन्यवाद ज्ञापन टीके राजू ने किया.