धनबाद: फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन झारखंड (फुटाज) की बैठक रविवार को पीके राय कॉलेज में हुई. इसमें चुनाव से ज्यादा बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनाने पर बहस गरम रही.
अंगूठा लगा कर उपस्थिति बनाने को प्रतिष्ठा का हनन बताते हुए शिक्षकों ने बायोमीट्रिक से उपस्थिति नहीं बनाने का निर्णय भी ले लिया. जबकि विभूटा के कुछ पदाधिकारियों की कोशिश के बावजूद बैठक में विभावि के सात अंगीभूत कॉलेजों के सिर्फ 42 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अध्यक्षता हजारीबाग से आये पीजी टीचर एसोसिएशन के विपिन कुमार ने की. तय हुआ कि 17 नवंबर से पूर्व विभूटा का चुनाव हर हाल में करा देना है. बैठक में निर्धारित तिथि पर विभूटा का चुनाव कराने के लिए दस सदस्यीय को -आर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया.कमेटी में वजय कुमार, एसपी ढाल, एसएन पांडेय, सीता राम राय, अनिल आशुतोष, रवींद्र प्रसाद, पीके झा (बीएस सिटी कॉलेज), सरीता श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह तथा एसपीएस चौधरी.
नहीं बनेगी उपस्थिति : कुलसचिव : कॉलेज शिक्षकों को हर हाल में बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा लगाना होगा, तभी उपस्थिति बनेगी. कर्मियों को छठा पुनरीक्षित वेतन देने का काम शीघ्र निष्पादन कर दिया जायेगा.
अब इसमें अधिक विलंब नहीं होगा. ये बातें विभावि के कुल सचिव डॉ एसपी सिन्हा ने परिसदन में पत्रकारों से कही. वह यहां सेमिनार में भाग लेने आये थे. कहा कि अंक पत्र में गड़बड़ी एनसीसीएफ कंपनी के सिर्फ एक कर्मी के कारण हुई थी, उसे कंपनी ने निकाल दिया है. उन्होंने कहा कि पीके राय में पीजी के लिए बांग्ला शिक्षक भी मिलेगा.