धनबाद: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250(बिहार-झारखंड) की ओर से रविवार को धनबाद क्लब में ‘रोटरी इंटरनेशनल फ्लायर्स एंड एचीवर्स अवार्ड ’ का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बिहार-झारखंड के 250 सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर रोटरी इंटरनेशनल सह ट्रस्टी ऑफ रोटरी फाउंडेशन के निदेशक अशोक महाजन ने रोटरी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए […]
धनबाद: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250(बिहार-झारखंड) की ओर से रविवार को धनबाद क्लब में ‘रोटरी इंटरनेशनल फ्लायर्स एंड एचीवर्स अवार्ड ’ का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बिहार-झारखंड के 250 सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर रोटरी इंटरनेशनल सह ट्रस्टी ऑफ रोटरी फाउंडेशन के निदेशक अशोक महाजन ने रोटरी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के उत्थान में रोटरी क्लब का महत्वपूर्ण योगदान है.
बिहार-झारखंड को पोलियो के नाम से जानते थे, लेकिन अब हालात काफी बदल गये हैं. कहा कि जिलापाल संजय खेमका व उनकी टीम ने बेहतर काम किये हैं.
बिहार व झारखंड में काफी पोटेंशियल है. 3250 डिस्ट्रिक्ट काफी आगे तक जायेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रगान व रीफा के अनावरण के साथ किया गया. जिलापाल संजय खेमका ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि 12 नये रोटरी क्लब बनाये गये, जिसमें 650 नये सदस्यों को जोड़ा गया. गोपालगंज व हजारीबाग में एक-एक नेत्र अस्पताल बनाये गये हैं. गिरिडीह, जमशेदपुर एवं कोडरमा में डायलिसिस सेंटर का निर्माण हुआ. भागलपुर, बिहारशरीफ, पेटरवार, हजारीबाग एवं जमशेदपुर में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र सहेली खोला गया. 50 महिला विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल केंद्रों का निर्माण किया गया. इसके अलावा 1000 गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया.
इस अवसर पर प्रोजेक्ट उमंग के तहत 250 महिलाओं को सिलाई मशीन दी गयी है. समारोह में 95 रोटरी क्लब के पांच सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अतिथियों का स्वागत रीफा के अध्यक्ष राजन गंडोत्र ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय खेमका, कमल संघवी, संदीप नारंग, गगन दुदानी, राजेश पारकरिया, डॉ मनीष विश्वकर्मा व विवेक उपाध्याय सक्रिय थे.