दिन में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. शाम से तेज बारिश शुरू हो गयी. इसके चलते शाम में लोग घरों में ही रहना पसंद किया. जबकि शनिवार की शाम बाजार एवं मॉल तथा सिनेमा घरों में खासी भीड़ रहती है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून का बादल अभी धनबाद के उपर ही डेरा जमाये हुए है. रविवार तक यहां अच्छी बारिश होने की संभावना है. ज्यादा बारिश होने से मुहल्ले की नालियां ओवर फ्लो हो गयी है. कई स्थानों पर सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
रिमझिम बारिश में भीग रहा शहर
धनबाद. शहर में रिमझिम बारिश हो रही है. शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक 23 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश जारी रहेगा. सोमवार तक मौसम साफ होने की संभावना है. शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी रही. दिन में रुक-रुक […]
धनबाद. शहर में रिमझिम बारिश हो रही है. शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक 23 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश जारी रहेगा. सोमवार तक मौसम साफ होने की संभावना है. शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी रही.
किसानों के चेहरे खिले : किसानों के लिए यह बारिश अमृत सामान है. किसान खेतों में धन रोपनी में जुट गये हैं. ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में आच्छादान करने की कोशिश चल रही है. हालांकि, कृषि विभाग यहां वैकल्पिक खेती की तैयारी भी कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement