19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरातन व आधुनिकता का संगम सूर्या हाइलैंड सिटी

धनबाद: सूर्या रियलकॉन का यह प्रोजेक्ट सरायढेला- नारायणपुर हीरक रोड किनारे स्थित सूर्या हाइलैंड सिटी धनबाद की सबसे बेहतरीन टाउनशिप के रूप में विकसित हो रही है. जन सुविधाओं से संपन्न और स्वच्छ परिवेश का यह टाउनशिप पुरातन और आधुनिकता का अद्भुत संगम है. ताजी हवा, बेहतर सड़क, भूमिगत सीवरेज, वाइ-फाई कैंपस, 24 घंटे सुरक्षा, […]

धनबाद: सूर्या रियलकॉन का यह प्रोजेक्ट सरायढेला- नारायणपुर हीरक रोड किनारे स्थित सूर्या हाइलैंड सिटी धनबाद की सबसे बेहतरीन टाउनशिप के रूप में विकसित हो रही है. जन सुविधाओं से संपन्न और स्वच्छ परिवेश का यह टाउनशिप पुरातन और आधुनिकता का अद्भुत संगम है. ताजी हवा, बेहतर सड़क, भूमिगत सीवरेज, वाइ-फाई कैंपस, 24 घंटे सुरक्षा, सीसीटी कैमरा से लैस है. 33 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैली टाउनशिप शहरीकरण की अद्भुत छटा प्रस्तुत करती है.

इसके पूर्व दिशा में पहाड़ एवं हरियाली देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता है. यहां से सुबह में सूर्य की पहली किरण की अद्भुत छटा देखते बनती है. टाउनशिप प्लानिंग का कार्य स्वयं प्रबंध निदेशक सुमित कुमार सिंह के हाथों में है, जबकि जनसुविधाएं विकसित कराने में पूरी टीम लगी हुई है.

बाजार और खरीदारी : यहां से स्टील गेट दो किमी की दूरी पर अवस्थित है. बिग बाजार ढाई किलोमीटर है. कुल मिला कर सूर्या हाइलैंड सिटी में नगरीय जीवन की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है. जब से यह टाउनशिप ने कंक्रीट का शक्ल लिया, तभी से लोग यहां रहने के लिए उत्सुक हैं. अब तो यह बन कर तैयार हो गया है.
ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधाएं
टाउनशिप में रहने वाले लोगों के लिए कंपनी जल्द ही सिटी बस सेवा शुरू करने जा रही है, जो प्रत्येक घंटे इस सिटी से खुलेगी और प्रत्येक घंटे शहर से लोगों को लेकर वापस आयेगी. साथ ही ऑटोरिक्शा, रिक्शा से स्टील गेट चौक से आने-जाने का साधन आसानी से उपलब्ध है. धनबाद स्टेशन से 8 किलोमीटर और बस स्टैंड से सात किलोमीटर की दूरी पर यह टाउनशिप है. अंडाल( दुर्गापुर हवाई अड्डा ) महज 90 मिनट में यहां से पहुंचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें