22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों पॉलिटेक्निक छात्रों का नामांकन रद्द होने का खतरा

धनबाद. जेसीइसी बोर्ड की काउंसेलिंग लेटर के बाद आये आरक्षण कोटे से उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़ी जाति बीसी-वन तथा बीसी -टू स्टूडेंट्स के क्रिमी लेयर की स्थिति आंकने संबंधित नये निर्देश से जिले के तीनों पॉलिटेक्निक में नामांकित आरक्षित कोटे के 48 स्टूडेंट्स के नामांकन पर संकट आ गया है. हालांकि राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद के एक […]

धनबाद. जेसीइसी बोर्ड की काउंसेलिंग लेटर के बाद आये आरक्षण कोटे से उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़ी जाति बीसी-वन तथा बीसी -टू स्टूडेंट्स के क्रिमी लेयर की स्थिति आंकने संबंधित नये निर्देश से जिले के तीनों पॉलिटेक्निक में नामांकित आरक्षित कोटे के 48 स्टूडेंट्स के नामांकन पर संकट आ गया है. हालांकि राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद के एक छात्र ने प्रपत्र संस्थान में जमा कर इससे राहत पा ली है.
किसके चलते गड़बड़ी : गड़बड़ी पहले चरण में प्रथम दिन (16 जून)हुई काउंसेलिंग में ही हुई है. प्रवेश परीक्षा के नियमावली के अनुसार काउंसेलिंग में ही चयनित स्टूडेंट्स अत्यंत पिछड़ी जाति बीसी-वन, बीसी -टू का क्रिमी लेयर संबंधी प्रमाण पत्र चेक किया जाना चाहिए था. वहां बिना देखे स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग पत्र थमा दिया गया. उसके आधार पर संस्थान में उनका नामांकन भी शुरू हो गया. तभी यह बात जांच के तहत सामने आयी कि परीक्षा नियमावली के अनुसार क्रिमीलेयर की जांच नहीं हो रही है.
प्रभावित स्टूडेंट्स : राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में इलेक्ट्रिकल में 3, सिविल में 3, मैकेनिकल में 4, मेटलर्जी में 5 तथा कंप्यूटर साइंस में 2 यानी कुल 17 स्टूडेंट्स, माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा में मैकेनिकल में 8, सिविल में 8 तथा माइनिंग में 6 स्टूडेंट्स व माइनिंग पॉलिटेक्निक भागा में ऐसे नौ स्टूडेंट्स हैं.
प्रमाण-पत्र नहीं मिला तो नामांकन रद्द : प्राचार्य
माइनिंग पॉलिटेक्निक निरसा के प्राचार्य बीके पांडेय ने बताया कि समय पर प्रमाण-पत्र न जमा करने वालों का नामांकन रद्द करना मजबूरी होगी. मैं ही नहीं किसी संस्थान के प्राचार्य इसमें कुछ नहीं पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें