Advertisement
बीएसएनएल की सेवा बाधित करने के लिए काटे केबल!
धनबाद: लिंड्से क्लब के समीप बीएसएनएल के केबल कट जाने के कारण मंगलवार को हीरापुर इलाके में बेसिक टेलीफोन, ब्रॉड बैंड, लीज लाइन सहित कई सेवाएं ठप रही. सबसे ज्यादा प्रभावित बैंक, रेलवे, सेल्स टैक्स, डीसी एवं बीएसएनएल का जीएम कार्यालय रहा. बुधवार दोपहर तक सेवाएं सामान्य होने की संभावना है. बीएसएनएल हीरापुर क्षेत्र के […]
धनबाद: लिंड्से क्लब के समीप बीएसएनएल के केबल कट जाने के कारण मंगलवार को हीरापुर इलाके में बेसिक टेलीफोन, ब्रॉड बैंड, लीज लाइन सहित कई सेवाएं ठप रही. सबसे ज्यादा प्रभावित बैंक, रेलवे, सेल्स टैक्स, डीसी एवं बीएसएनएल का जीएम कार्यालय रहा. बुधवार दोपहर तक सेवाएं सामान्य होने की संभावना है.
बीएसएनएल हीरापुर क्षेत्र के एसडीइ राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात में चोरों ने लिंड्से क्लब के समीप चार सौ पेयर का 20 मीटर एवं दो सौ पेयर का 40 मीटर केबल काट लिया. चोरों ने पाइप के अंदर से केबल काटा. जो केबल नहीं काट सके उसे नोच कर क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरी गये केबल की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बतायी जाती है.
श्री कुमार ने बताया कि चोरों की मंशा बीएसएनएल की सेवा बाधित करने की ज्यादा लगती है. 15 जून को भी आइएसएम के समीप बीएसएनएल का केबल चोरी चला गया था. जबकि मार्च में लिंड्से क्लब के पास ही केबल चोरी हुई थी. बीएसएनएल प्रबंधन की ओर से धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. केबल कटने के कारण डीसी कार्यालय, बीएसएनएल जीएम कार्यालय, डीआरएम कार्यालय, सेल्स टैक्स के अलावा इलाका के कई बैंकों में लीज लाइन, बेसिक टेलीफोन एवं ब्रॉड बैंड सेवा पूरी तरह से ठप रहा. इससे आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement