लगभग दो फुट जमे पानी पर ही नेताओं द्वारा धरना शुरू कर दिये जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. दिन बढ़ने के साथ लोग भी जुटने लगे. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोग डीडीसी को धरनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थ़े सूचना पाकर गोविंदपुर बीडीओ संजीव कुमार एवं बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुशील कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को वार्ता के लिए बुलाया़ लेकिन लोग और नारेबाजी करने लगे. उनकी एक न सुनी गयी.
Advertisement
सड़क बनी तालाब, फूलचंद-माया पर छींटे
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र का अतिव्यस्त मार्ग बरवाअड्डा-टुंडी पथ के पकौड़ी बाजार के पास सड़क पर अत्यधिक जल जमाव से आक्रोशित लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आये. तालाब के रूप में तब्दील सड़क का पानी निकालने व स्थायी समाधान की मांग को लेकर सुबह ही लोग वहां जुटने लगे. मासस नेता व पंसस गणोश प्रसाद […]
बरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र का अतिव्यस्त मार्ग बरवाअड्डा-टुंडी पथ के पकौड़ी बाजार के पास सड़क पर अत्यधिक जल जमाव से आक्रोशित लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आये. तालाब के रूप में तब्दील सड़क का पानी निकालने व स्थायी समाधान की मांग को लेकर सुबह ही लोग वहां जुटने लगे. मासस नेता व पंसस गणोश प्रसाद चौरसिया व मुखिया साधु हाजरा की अगुआई में सड़क को जाम कर दिया गया. इस दौरान सभी आंदोलनकारी पानी पर ही बैठ गये.
10 दिनों के अंदर निकलेगा टेंडर: बीडीओ ने जिला अभियंता संजीव कुमार को फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी दी और धरनास्थल पर पहुंचने का आग्रह किया़ बीडीओ की सूचना पर जिला अभियंता श्री कुमार पहुंचे और लोगों से वार्ता की़ उन्होंने अस्थायी रूप से पानी निकालने की व्यवस्था तत्काल करने एवं दस दिनों में सड़क व नाली निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर टेंडर निकाले जाने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद सात घंटों के बाद पर लोगों ने धरना समाप्त किया़.
पहले भी किया था विरोध: पूर्व में ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर जल जमाव के विरोध में सड़क पर धनरोपनी कर विरोध जताया था़ उक्त खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था़ जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण नाराज थ़े.
काफी व्यस्त है मार्ग: बरवा-टुंडी पथ जीटी रोड से शुरू होकर टुंडी तक जाता है. जीटी रोड के एक किमी बाद मुर्राडीह मोड़ से यह वाया बिराजपुर राजगंज व वाया तिलैया पीरटांड़, गिरिडीह तक जाता है. केशका-महाराजगंज होकर वाया टुंडी भी गिरिडीह चला जाता है. हर दिन हजारों साइकि ल सवार टुंडी और गोविंदपुर पश्चिम के गांवों से शहर की ओर काम के लिए आते हैं और फिर शाम को लौट जाते हैं. पतिकडीह इलाका ईंट भट्ठों के लिए प्रसिद्ध है. इसलिए दिन-रात गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है.
सांसद संजीव भी पहुंचे
आंदोलन की सूचना समर्थकों ने राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार को दी तो वह भी पहुंचे. श्री कुमार ने जिला अभियंता को समस्या का शीघ्र समाधान निकालने को कहा़ श्री कुमार ने लोगों से कहा कि यदि विभाग शीघ्र सड़क निर्माण नहीं करता है तो सांसद निधि से सड़क निर्माण कराऊंगा़ मौके पर कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह, सफीउद्दीन नेपाली, बरवाअड्डा चेंबर के अध्यक्ष फणिभूषण मंडल, पप्पू सिंह आदि ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों का समर्थन किया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement