19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय धनबाद उत्सव आज से

धनबाद: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) के प्रांगण में शुक्रवार से तीन दिवसीय ‘धनबाद उत्सव’ आयोजित हो रहा है. कला-संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था इंडिया टेलिंग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चयनिका संघ, आइएसएम सहयोगी है. इस संबंध में उत्सव निदेशक अभिषेक कश्यप ने बताया कि धनबाद में अपनी तरह […]

धनबाद: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम) के प्रांगण में शुक्रवार से तीन दिवसीय ‘धनबाद उत्सव’ आयोजित हो रहा है. कला-संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था इंडिया टेलिंग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चयनिका संघ, आइएसएम सहयोगी है. इस संबंध में उत्सव निदेशक अभिषेक कश्यप ने बताया कि धनबाद में अपनी तरह का यह पहला आयोजन होगा, जिसमें एक साथ सिनेमा, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, रंगमंच और साहित्य से जुड़े कई नामचीन कलाकार, फिल्मकार, अभिनेता और लेखक भाग लेंगे.

उत्सव का उद्देश्य : उत्सव के संरक्षक निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि उत्सव का उद्देश्य नागरिकों, विद्यार्थियों और युवाओं को भारतीय शास्त्रीय कलाओं, संस्कृति, साहित्य व लोक-संगीत की अनमोल विरासत से परिचित कराना और आदिवासी व शास्त्रीय कलाओं के बीच परस्पर संवाद के लिए मंच तैयार करना है.

महत्वपूर्ण पहल : उत्सव में सहयोगी चयनिका संघ, आइएसएम के अध्यक्ष व स्तंभकार प्रमोद पाठक ने बताया कि धनबाद उत्सव देश की कोयला राजधानी धनबाद में सांस्कृतिक साक्षरता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. इसके जरिए इंडिया टेलिंग व चयनिका संघ की कोशिश आज की युवा पीढ़ी में शास्त्रीय नृत्य, लोक-संगीत, रंगमंच और साहित्य के प्रति जागरूकता लाने की होगी. चयनिका संघ की स्थापना आइएसएम के विद्यार्थियों के बीच हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए की गयी है. संघ विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का सशक्त मंच है.

पुस्तकों का लोकार्पण व नृत्य उत्सव : पहले दिन शुक्रवार को साहित्यिक पत्रिका हमारा भारत के चौथे अंक, शिखर और सीमाएं (उपन्यास : शरत कुमार), वैक्यूम (कथा-संग्रह: सरिता शर्मा), सबसे अच्छी लड़की (कहानी-संग्रह: अभिषेक कश्यप) का लोकार्पण. सुश्री दीपांविता रक्षित का कथक नृत्य और सुश्री संगीता चटर्जी का भरतनाट्यम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें