धनबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी सैमसंग ने आइएसएम के आठ छात्रों को प्लेसमेंट दिया है. ये सभी कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं. इन्हें सालाना बारह लाख का पैकेज मिलेगा.
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ चिरंजीव कुमार के अनुसार- संस्थान ने 40 छात्रों को दो माह की इंटर्नशिप भी दी है. इस दौरान छात्रों को पच्चीस हजार रुपये हर माह दिये जायेंगे. ये सभी प्री-फाइनल इयर के छात्र हैं. इसका फायदा इन छात्रों को अगली बार मिलेगा. जब कंपनी फाइनल कैंपस सेलेक्शन के लिए आयेगी. दो माह की इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को प्लेसमेंट में प्राथमिकता मिलेगी.
यह पहली बार है जब कंपनी ने इतने छात्रों को एक साथ इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट किया है. उधर पेट्रोलियम सेक्टर की कंपनी केयर्न ने भी 17 छात्रों को दो माह की इंटर्नशिप दी है. इनमें 14 पेट्रोलियम, दो जियोलॉजी व एक जियोफिजिक्स के छात्र हैं. डॉ कुमार ने उम्मीद जतायी कि कई और बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंपस का रुख करेंगी.