धनबाद: सरायढेला थानांतर्गत लोहार कुल्ही में बुधवार को बाइक पर सवार अपराधियों ने रिटायर्ड बिजलीकर्मी एसपी सिन्हा से एक लाख रुपये झपट लिये. लोगों ने बाइकर्स का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर संबंधित नंबर की एक बाइक की छानबीन की गयी तो वह बीसीसीएलकर्मी का निकला.
दूसरे नंबर की जांच की जा रही है. आशंका है कि फर्जी नंबर की बाइक थी. एसपी सिन्हा ने हीरापुर हेम टावर स्थित इलाहाबाद बैंक स्थित अपने खाते से घर में खरीदारी व नतनी की शादी के लिए एक लाख रुपये की निकासी की. रकम बैग में रख एक बज कर 20 मिनट पर वह ऑटो पर बैठ सरायढेला पेट्रोल पंप के पास उतरे.
मुख्य सड़क से लोहार कुल्ही स्थित घर के लिए पैदल ही जा रहे थे. घर से चंद कदम पहले पीछे से एक युवक आया और हाथ से बैग झपट लिया. इसके बाद बाइक पर पीछे बैठ कर मुख्य सड़क की ओर भाग निकला. रिटायर्ड बिजलीकर्मी का कहना है कि बैंक से निकलते ही किसी ने उनके शरीर पर स्प्रे कर दिया. शरीर में खुजलाहट होने लगी. शरीर खुजला रहे थे इसी दौरान घटना घटी. उन्होंने बाइक का नंबर पुलिस को बता दिया है.