धनबाद: राज्य में खाद्य आपूर्ति विभाग को पूरी तरह पेपरलेस करने की कवायद तेज हो गयी है. अब विभाग के अधिकांश कार्य ऑनलाइन होंगे. इसके लिए प्रखंड स्तर पर पणन पदाधिकारी (एमओ) एवं सप्लाइ इंस्पेक्टर को भी कंप्यूटर दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार आपूर्ति विभाग को हाइटेक करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को कंप्यूटर एवं इंटरनेट फ्रेंडली बनाया जा रहा है. विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा इ-राशन कार्ड की पूरी जानकारी वेबसाइट पर डाली जायेगी.
खाद्य आपूर्ति सचिव अजय कुमार सिंह के अनुसार राशन कार्ड का ब्योरा प्रखंड वार, पंचायत वार डाला जा रहा है. ताकि कोई भी नागरिक विभाग के वेबसाइट पर जा कर देख सके. कहा कि विभाग इ-राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकार कर रहा है. नागरिक ऑनलाइन आवेदन दे कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं. सत्यापन के बाद राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही बनेगा.