जोड़ापोखर: प्रेमी के हाथों बुरी तरह जली रिजवाना अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन अपनी मौत के पीछे वह कई सवाल छोड़ गयी है-प्यार में पागल कोई व्यक्ति इस कदर गिर सकता है कि वह किसी को मौत की नींद सुला दे.
आदम रिजवाना को जुनून की हद तक प्यार करता था. लेकिन इस प्यार का अंत कितना खौफनाक रहा? यह तथाकथित प्यार व जुनून बरारी बागडिगी मसजिद मुहल्ला के हर व्यक्ति के जुबान पर था. लोग इस लोमहर्षक घटना के बाद गम व गुस्से में उबल रहे थे. स्थानीय लोग व मृतका के परिजन आरोपित को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि उनके गुस्से को काफी हद तक शांत करने का काम किया पुलिस ने.
घटना के बाद फरार आदम हुसैन व उसके पिता जमाल हुसैन को मंगलवार की रात ही अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया. जमाल को पुलिस ने केंदुआ स्थित उसकी ससुराल से पकड़ा, जबकि आदम को बरारी मोड़ के जेलगोरा से.