Advertisement
प्रभात खबर परिणय उत्सव का मेगा ड्रॉ आज
धनबाद : प्रभात खबर परिणय उत्सव का मेगा ड्रा शनिवार को श्री गणोश होटल (बैंक मोड़) में शाम चार बजे होगा. मौके पर मेन स्पांसर कोयलांचल हाइट्स के निदेशक, स्पांसर व बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बताते चलें कि प्रभात खबर की ओर से 15 अप्रैल से 31 मई तक ‘परिणय उत्सव’ स्कीम चलाया गया […]
धनबाद : प्रभात खबर परिणय उत्सव का मेगा ड्रा शनिवार को श्री गणोश होटल (बैंक मोड़) में शाम चार बजे होगा. मौके पर मेन स्पांसर कोयलांचल हाइट्स के निदेशक, स्पांसर व बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे. बताते चलें कि प्रभात खबर की ओर से 15 अप्रैल से 31 मई तक ‘परिणय उत्सव’ स्कीम चलाया गया था. शहर के चुनिंदा काउंटरों में खरीदारी करने पर लकी कूपन का ऑफर था.
कूपन में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिख कर बॉक्स में डालना था. डेढ़ माह तक चलनेवाले परिणय उत्सव में प्रत्येक सप्ताह छह ड्रा हुआ. लकी विजेताओं को प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया गया. शनिवार को मेगा ड्रा होगा, जिसमें प्रथम लकी विजेता को एलसीडी, द्वितीय लकी विजेता को फ्रीज व तृतीय लकी विजेता को वाशिंग मशीन उपहार में मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement