24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर की नौकरी छोड़ लगाया ड्रिंकिंग वाटर प्लांट

धनबाद: अपने हाथों पर भरोसा और काम करने की लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं. एक इंजीनियर के पास इतना दिमाग होता है कि वह जिस क्षेत्र में काम करे, सफल हो सकता है. मैंने भी व्यवसाय का क्षेत्र चुना और आज सफल हूं. इसके पहले मैंने भी लंबे समय तक दूसरी कंपनी में […]

धनबाद: अपने हाथों पर भरोसा और काम करने की लगन हो तो कोई काम मुश्किल नहीं. एक इंजीनियर के पास इतना दिमाग होता है कि वह जिस क्षेत्र में काम करे, सफल हो सकता है. मैंने भी व्यवसाय का क्षेत्र चुना और आज सफल हूं. इसके पहले मैंने भी लंबे समय तक दूसरी कंपनी में काम किया. अच्छा वेतन मिला. लेकिन मुङो लगा कि मैं इससे और अच्छा कर सकता हूं. तीन साल पहले पानी प्लांट बैठाया और अपनी नौकरी से ज्यादा कमा रहा हूं और सुकून की जिंदगी जी रहा हूं.
करने की लगन होनी चाहिए
बकौल मुन्ना लाल : पिता चासनाला टिस्को कंपनी में काम करते थे. प्रारंभिक पढ़ाई भोजूडीह रेलवे स्कूल से हुई. सिंदरी कॉलेज से आइएससी किया और उसके बाद डिप्लोमा व इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. पढ़ाई के तुरंत बाद ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गयी. उसे छोड़ कर आधुनिक स्टील राउरकेला ओड़िशा में बतौर इंजीनियर के पद पर नौकरी की. आठ साल पहले इस कंपनी से प्रतिमाह 30 से 32 हजार रुपया मिलता था. कंपनी ने अपने दूसरे ब्रांच जमशेदपुर स्थित एसएमएस में ट्रांसफर कर दिया. वेतन बढ़ गया. लेकिन इंजीनियर बने रहने की आवश्यकता नहीं हुई और वर्ष 2012 में नौकरी छोड़ धनबाद आ गया और ड्रिंकिंग वाटर का प्लांट लगाया. आज नौकरी से ज्यादा रुपया कमा रहा हूं और परिवार के साथ खुश हूं.
जरूरी है शुद्ध पानी
मुन्ना लाल ने बताया कि जमशेदपुर में इंजीनियर था. मशीन को ठंडा करने के लिए शुद्ध पानी का प्रयोग होता था. मुङो वहीं से दिमाग में आया और सोचा कि शुद्ध पानी का व्यवसाय करूंगा. शुद्ध पानी मशीन से ज्यादा जरूरी इनसान के लिए है. मैं नौकरी छोड़ धनबाद आ गया और ड्रिंकिंग वाटर का प्लांट लगाया. बैंक से भी पूरा सहयोग मिला है. बहुत जल्द इसे वृहद पैमाने पर करना है और पूरे धनबाद को पानी देना है.
कई बड़े संस्थानों में सप्लाई
मुन्ना बताते हैं कि अभी सिर्फ जार से पानी स्पलाई कर रहा हूं. हमारे पास दो सौ ग्राहक हैं जिन्हें प्रतिदिन शुद्ध पानी उपलब्ध करवा रहा हूं. वर्ष 2016 तक पैक बोतल का भी व्यवसाय शुरू कर दिया जायेगा. मेरा पानी जिस भी कंपनी व ऑफिस में जाता है वहां के लोग संतुष्ट होते हैं और सिर्फ मेरी कंपनी का ही पानी पीते हैं. वहीं शहर के कई एनआरआइ ऑन डिमांड पानी लेते हैं. हमारा पानी कोयला भवन, डीजीएमएस कॉलोनी, बैंक, कई बड़ी प्राइवेट कंपनियों में सप्लाई होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें