Advertisement
एसबीआइ जरीडीह बाजार से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट
गांधीनगर : एसबीआई जरीडीह बाजार शाखा से मंगलवार की सुबह 10 बजे सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर 50 हजार 08 रुपये लूट कर भागने में सफल रहे. अपराधियों के धर-पकड़ के लिए बेरमो पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी […]
गांधीनगर : एसबीआई जरीडीह बाजार शाखा से मंगलवार की सुबह 10 बजे सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर 50 हजार 08 रुपये लूट कर भागने में सफल रहे. अपराधियों के धर-पकड़ के लिए बेरमो पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह साढे नौ बजे के करीब पांच सशस्त्र अपराधियों ने ग्राहक के रूप में बैंक में प्रवेश किया. एक अपराधी बैंक मैनेजर ब्रह्म नंद साह के कार्यालय कक्ष में जाकर उनके साथ मारपीट करने लगा.
श्री साह अचानक हुए हमले से भयभीत हो गये. अपराधी ने रिवाल्वर सटा कर उनके कहा कि हम बैंक लूटने आये हैं, तुरंत कैश रूम की चाभी दो.
इसी दौरान अन्य अपराधियों ने बैंक के सारे स्टॉफ व आठ-दस की संख्या में मौजूद ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. सभी ग्राहक को हथियार का भय दिखाते हुए स्ट्रांग रूम के समीप एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. बैंक में मौजूद ग्राहकों को कब्जे में लेकर उनसे मोबाइल भी छिन लिये. कैशियर जयनंदन सिंह को एक अपराधी ने रिवाल्वर के बट से कान पर मारा, जिससे उनके कान से खून बहने लगा. काउंटर में रखे 18 हजार 940 रुपये व कैशियर के काउंटर से अपराधियों ने 31 हजार 68 रुपये लूट लिये.
अपराधियों ने बैंक के पिउन अजय कुमार के साथ भी मारपीट की और उनका मोबाइल नंबर 9122005427 को छीन लिया. गार्ड बैजनाथ महतो का भी मोबाइल छिना लेकिन भागने के क्रम में बैंक के निकट ही फेंक दिया. आधे घंटे तक लूटपाट को अंजाम देने के बाद सारे अपराधी आराम से भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement