19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा पचगढ़ी बाजार, 33 गिरफ्तार

कतरास. कतरास में व्याप्त जल-संकट का विरोध सोमवार को अलग रुख अख्तियार कर लिया. आजसू नेता सूरज महतो के धरना कार्यक्रम के तीसरे दिन माहौल गरम हो गया. प्रशासन व संबंधित विभाग की संवेदनहीनता ने धरनार्थियों व आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों को उद्वेलित कर दिया. आंदोलनकारियों ने आज सुबह पचगढ़ी बाजार बंद करा […]

कतरास. कतरास में व्याप्त जल-संकट का विरोध सोमवार को अलग रुख अख्तियार कर लिया. आजसू नेता सूरज महतो के धरना कार्यक्रम के तीसरे दिन माहौल गरम हो गया. प्रशासन व संबंधित विभाग की संवेदनहीनता ने धरनार्थियों व आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों को उद्वेलित कर दिया. आंदोलनकारियों ने आज सुबह पचगढ़ी बाजार बंद करा एक प्रकार से शासन-प्रशासन को चेतने का संदेश दिया. पंजाबी मुहल्ला के पास टायर जला कर विरोध किया गया. इसके बाद लोग कतरास थाना चौक के पास धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठने से कतरास-राजगंज, कतरास-धनबाद मार्ग पूरी तरह ठप हो गया. करीब दो घंटे तक थाना चौक अस्त-व्यस्त रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

वाहन में सवार यात्री ऊमस भरी गरमी में बिलबिलाते रहे. करीब 10.30 बजे कतरास थानेदार प्रदीप चौधरी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाया-बुझाया. थानेदार ने कहा कि उनका सांकेतिक आंदोलन चल रहा है.सड़क पर धरना देना कानून के खिलाफ है. इसके बाद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे आजसू नेता सूरज महतो सहित 33 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया. इसके बाद सभी आंदोलनकारी थाना परिसर के अंदर जाकर धरना पर बैठ गये. वहां घंटों जमकर नारेबाजी चलती रही.

बीडीओ-सीओ पहुंचे, वार्ता
दोपहर में बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, माडा कर्मी संपत सिंह तथा आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो मौके पर पहुंचे. श्री महतो आंदोलनकारियों के साथ बैठ गये, जबकि प्रशासनिक पदाधिकारी मंत्रणा में जुट गये. दोपहर एक बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में आंदोलनकारियों से वार्ता शुरू की. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. बीडीओ ने बताया कि नगर निगम से दो टैंकर चल रहे हैं. प्रखंड से दो टैंकर मंगलवार से कतरास के लिए चलेंगे. 17 जून को माडा का पानी सप्लाई होगा, जबकि 18 जून को जमुनिया जलापूर्ति योजना का पाइप कतरास में जोड़ा जायेगा. बीडीओ ने कहा कि बीसीसीएल से भी बात कर टैंकर से इलाके में पानी देने की पहल करेंगे. वार्ता में कतरास चैंबर के पदाधिकारी सहित कई दुकानदार शामिल थे.
जमुनिया से इन्हें मिलेगा फायदा
जमुनिया का पाइप पचगढ़ी में जुड़ा, तो भगत मुहल्ला, रानी बाजार, सलानपुर के लोगों को राहत मिलेगी. अन्य इलाकों की स्थिति जस की तस रहेगी. इन इलाके के लोग माडा पर ही निर्भर रहेंगे. माडा कर्मी संपत सिंह ने बताया कि जमुनिया का पाइप जुड़ने से इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. तोपचांची झील की भी सफाई की जा रही है. जामाडोबा के पानी सप्लाई में बिजली बड़ी बाधा है.
जनता की जीत बताया
आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो व आजसू नेता सूरज महतो ने कहा कि यह जनता की जीत है. आंदोलन में कतरास के सभी वर्ग का पूरा समर्थन मिला. दोनों नेताओं ने कहा कि कतरास की जनता पानी चाहती है, इसलिए पार्टी ने यह आंदोलन छेड़ा. सूरज महतो ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर स्थानीय जनप्रतिनिधि की चुप्पी जनता देख रही है. आने वाले दिनों में इसका जवाब जनता देगी. इसके बाद सूरज महतो ने धरना स्थल से धरना समाप्त करने की घोषणा की.
गिरफ्तारी के बाद खुली दुकानों को बंद कराया
आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद दुकानें खुल गयी. इस पर गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कतरास चैंबर के पदाधिकारियों व आंदोलन समर्थकों ने स्टेशन रोड, हनुमान मैंशन सहित कई जगहों पर दुकानों को बंद कराना शुरू किया. दुकानदारों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए दोपहर तक दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखीं. उनका कहना था कि जल ही जीवन है. कतरास को पानी हर हाल में मिलना चाहिए.
कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई
सूरज महतो, टीकू महतो, महेश साव, दीपक अग्रवाल, संजय केशरी, पप्पू गुप्ता, अमित कौशिक, मनोज कुमार समेत 33 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया, जिन्हें दोपहर बाद छोड़ दिया गया. पानी का मुद्दा जनहित से जुड़ा है, लेकिन कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
प्रदीप चौधरी, थानेदार, कतरास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें