उनके हाथ में एक बैग था, जिसमें दिन भर के सेल के 70 हजार रुपये, कागजात व दुकान की चाबी थी. अचानक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये. एक बदमाश बाइक से उतर कर आया और उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से वह जमीन पर गिर गये. जमीन पर गिरते ही अन्य एक बदमाश उनका बैग छीन कर बाइक पर सवार हो धनबाद की तरफ भाग गये.
धनबाद के मार्बल व्यवसायी से चास में 70 हजार छीने
धनबाद/बोकारो: चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में धनबाद के जोड़ा फाटक रोड निवासी व्यवसायी से बीते शनिवार की रात बदमाशों ने 70 हजार रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि सोलागीडीह लोकनाथ मंदिर के पास उक्त व्यवसायी ऋषिकेश अग्रवाल की बालाजी मार्बल नामक दुकान है. घटना की सूचना पुलिस को देते हुए ऋषिकेश अग्रवाल ने […]
धनबाद/बोकारो: चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में धनबाद के जोड़ा फाटक रोड निवासी व्यवसायी से बीते शनिवार की रात बदमाशों ने 70 हजार रुपये छीन लिये. बताया जाता है कि सोलागीडीह लोकनाथ मंदिर के पास उक्त व्यवसायी ऋषिकेश अग्रवाल की बालाजी मार्बल नामक दुकान है. घटना की सूचना पुलिस को देते हुए ऋषिकेश अग्रवाल ने बताया है कि शनिवार की रात साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर धनबाद जाने के लिये सड़क पार कर बस का इंतजार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement