धनबाद: विभावि संचालित बीएड केंद्रों के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद (एनसीटीइ) की टीम 25 सितंबर को धनबाद आ रही है. ऐसे में धनबाद के दोनों अंगीभूत बीएड केंद्र सहित पांच अन्य संबद्धता प्राप्त बीएड केंद्र तैयारी में जुट गये हैं. इसके लिए कई तरह की कसरत हो रही है.
क्या हो रही है तैयारी : अंगीभूत बीएड केंद्रों को परेशानी है कि वह अतिरिक्त भवन, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी कहां से दिखायें, जबकि संबद्धता प्राप्त पांच बीएड केंद्रों को इन परेशानियों के अलावा स्थायी शिक्षक दिखाने की एक अतिरिक्त परेशानी भी है.
क्या करना था : वर्ष 2006 में अंगीभूत कॉलेजों में जब बीएड केंद्र खुला तो उसके साथ एनसीटीइ की कुछ शर्ते थीं. शर्त थी कि एक-दो साल के अंदर केंद्र बीएड के लिए अलग भवन के साथ अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था करनी होगी. अधिकांश संस्थानों में इसका पालन नहीं हुआ. अधिकांश कॉलेज अपने भवन में ही जुगाड़ व्यवस्था के तहत बीएड केंद्रों का संचालन कर रहे हैं. धनबाद के एक बीएड केंद्र में लेखा विभाग के कंप्यूटर के अलावे एक भी कंप्यूटर नहीं. शेष संसाधन भगवान भरोसे. यह केंद्र इस तैयारी में लगा है कि निरीक्षण के लिए किस कमरे को लैब बनाया जाय.