रवि मिश्र, धनबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आइआइएफटी) धनबाद सेंटर के तीन स्टूडेंट्स के डिजाइन किये गये ड्रेसों का चयन ‘फैशन डिजाइन अवार्डस इंडिया 2013’ के टॉप टेन में किया गया है. जयपुर में शनिवार को आयोजित समारोह में देश की टॉप मॉडलों ने उनके डिजाइन ड्रेस पहन रैंप पर कैट वाक किया. तीनों स्टूडेंट्स को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिया गया. संस्थान के धनबाद सेंटर के निदेशक एमएस अख्तर ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से चयनित कुल 30 स्टूडेंट्स के डिजाइन का प्रदर्शन किया गया. संस्थान के तीनों स्टूडेंट्स ने झारखंड का भी प्रतिनिधित्व किया. तीनों में दो ने ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ थीम और एक ने ‘दी ऐरो ऑफ विंटेज थीम’ पर अपने डिजाइन बनाये थे.
त्ननाजिया सदफ : वासेपुर (धनबाद) की नाजिया ने तीन रंगों (काला, हरा व गुलाबी) से गाउन तैयार किया था. इस गाउन को बनाने के लिए वैलेट और नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया. नाजिया ने मैट्रिक मिल्लत हाइ स्कूल वासेपुर, स्नातक एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से की है. अभी आइआइएफटी से फैशन डिजाइनिंग कर रही हैं. उनकी सफलता पर पति असरार खान, पिता सेवानिवृत्त डीएसपी अरमान अली खान व मां नफीसा खानम ने उन्हें बधाई दी है.
त्नदेवानंद वर्मा : तेतुलमारी (धनबाद) देवानंद वर्मा का गाउन मल्टी कलर (लाल, नीला व पीला) से बनाया गया था. ड्रेस को बनाने के लिए वैलेट और नेट फैब्रिक का उपयोग हुआ. देवानंद ने डीएवी +2 कतरासगढ़ से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई की. फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर रहे हैं. उनकी सफलता से पिता विनोद सोनार व मां सरस्वती देवी काफी खुश हैं.
त्नविजय : फुसरो (बोकारो) के विजय का ड्रेस रेट्रो थीम से इंस्पायर था. इसमें पीला, लाल व काले रंग का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही ड्रेस को बनाने के लिए कॉटन व सिल्क फैब्रिक के उपयोग हुए थे. उन्होंने रामरतन हाइ स्कूल फुसरो से 10वीं, गोस्सनर कॉलेज रांची से इंटर व पीके राय कॉलेज से बी-कॉम किया है. पिता स्व. एनडी मानीपुरी व शकुंतला देवी हैं.